Bhopal: FIITJEE कोचिंग सेंटर सील, संचालकों को नोटिस जारी, कलेक्टर ने कहा- संपत्ति से वसूल की जाएगी रकम
भोपाल: कलेक्टर के आदेश पर फिटजी कोचिंग सील की गई
MP News: भोपाल (Bhopal) में फिटजी (FIITJEE) कोचिंग संचालकों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कलेक्टर के निर्देश पर कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है.
‘पैरेंट्स का पैसा लौटाने के लिए प्रशासन कर रहा कार्रवाई’
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि कितने पैरेंट्स परेशान हुए हैं. इसकी पूरी जानकारी बुलाई गई है और इसके साथ ही संचालकों को नोटिस भी दिया गया है. पैरेंट्स को पैसा लौटाने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
‘संपत्ति से वसूली जाएगी रकम’
बच्चों के हित में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बड़ा कदम उठाया है. फिटजी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ उनकी संपत्ति को सील करके मोटी रकम वसूली जाएगी. उसे लौटने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. दरअसल कुछ महीनों से लगातार अभिवावक की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनसे फिटजी संचालकों ने पैसा लिया और उसके बाद कोचिंग बंद करके भाग गए. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है. पिछले दिनों फिटजी के खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन भी किया था.
ये भी पढ़ें: जिंदा मरीज को डेथ सर्टिफिकेट देने के मामले में 4 डॉक्टर्स सस्पेंड, जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित
क्या है पूरा मामला?
फिटजी कोचिंग जेईई जैसे एग्जाम की तैयारी करवाता है. कुछ दिनों पहले अचानक कोचिंग ने अपनी क्लासेस बंद कर दी. इसके बाद ताला लगाकर भाग गए. जब इस बारे में अभिभावकों को पता चला तो उन्होंने प्रदर्शन किया. कोचिंग संचालकों से जमा फीस मांगी. इस पर भोपाल कोचिंग संचालकों ने कहा कि ये दिल्ली से ही संभव हो पाएगा. भोपाल शहर के लगभग 700 बच्चों के 12-15 करोड़ रुपये फंसे हुए है. मामले के निपटारे के लिए अभिभावकों ने पीएमओ को भी चिट्ठी लिखी थी.