Bhopal: विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
Bhopal: विंध्याचल भवन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
Bhopal Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित विंध्याचल भवन (Vindhyanchal Bhawan) की दूसरी मंजिल में गुरुवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हैं. घुमक्कड़ विभाग के आयुक्त ऑफिस में आग लगी.
बिल्डिंग में चल रहा है रिनोवेशन का काम
विंध्याचल भवन, शासकीय विभागों के लिए बिल्डिंग कॉम्पलेक्स है. इसका रिनोवेशन चल रहा है. रिनोवेशन के लिए सामान को अलग-अलग कराया जा रहा है. इसके साथ ही यहां वेल्डिंग का काम चल रहा है. वेल्डिंग के काम के दौरान कबाड़ में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गई हैं. आग बुझाने में जुटीं हैं.
पहले भी लग चुकी है आग
साल 2013
इस भवन में 29 नवंबर 2013 को आग लगने की घटना घटी थी. इस हादसे में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइल जलकर खाक हो गई.
साल 2023
विंध्याचल भवन में साल 2023 में आग लग गई थी. जिसे समय रहते काबू पा लिया गया था.
हर फ्लोर पर रखा है कबाड़
बताया जाता है कि विध्यांचल भवन के हर मंजिल पर कबाड़ रखा हुआ है. इससे भवन में आग फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस कबाड़ में लकड़ी और प्लास्टिक का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान जिसमें कम्प्यूटर आदि शामिल हैं. इस कबाड़ को हटाने के लिए कई बार पहल हुई और हटाने के लिए जांच कमेटियां भी बनीं लेकिन अमल नहीं किया गया.