MP में लागू होगा कांग्रेस का नया फॉर्मूला, हर जिले में तैनात होंगे कप्तान, अगले हफ्ते जारी हो सकती है जिला अध्यक्षों की लिस्ट

MP News: संगठन में बदलाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी में अहम संरचनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं
Madhya Pradesh Congress will form Mohalla Committee to strengthen the organization

फाइल फोटो

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस जल्द ही संगठन में बड़ा बदलाव करने जा रही है. पार्टी में बदलाव करके नए सिरे से एक नई टीम बनाने जा रही है. अगले हफ्ते तक कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का कहना है कि अगले दो-तीन महीने में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम देखने को मिलेगी.

‘हर जिले में नियुक्त किए जाएंगे कप्तान’

कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लागू करने जा रही है. ये प्रोजेक्ट दो राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश में लागू किया जाएगा. इसके लिए मध्य प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांग्रेस हर जिले में एक कप्तान नियुक्त करेगी. चुनाव टिकट तय करने में भी अहम भूमिका होगी. संगठन में बदलाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी में अहम संरचनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 2 महिला डॉक्टर्स की मौत, 4 चिकित्सकों की हालत गंभीर; उज्जैन जाते वक्त हुआ हादसा

30 मार्च को होगी अहम बैठक

जीतू पटवारी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के सामने प्रजेंटेशन दिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुजरात के तर्ज पर बनाई जाएगी. अधिवेशन के दौरान 60 दिन में कमेटी बनाई जाएगी. 2 से 3 महीने के भीतर पार्टी का नया स्वरूप दिखाई देगा. प्रियंका गांधी, भंवर जीतेंद्र सिंह की कमेटी बनेगी. 30 मार्च को भी एक दिल्ली में बैठक होगी. 3 अप्रैल को जिला अध्यक्षों से चर्चा होगी. पंचायत कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, चाहे 45 साल के ब्लॉक अध्यक्षों की बात हो, जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के अधिकार, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों और विधायकों से ऊपर होते हैं.

जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की प्रक्रिया 100 फीसदी पूरी

जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की प्रक्रिया 100 फीसदी पूरी हो चुकी है. लिस्ट बनाकर इसे दिल्ली भेज दिया गया है. अधिवेशन का आयोजन भी किया जाएगा. पंचायत कांग्रेस कमेटी और शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा. इसके प्रभारी विधानसभावार नियुक्त किए जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें