भोपाल के 5 लाख वाहन चालक ध्यान दें… तुरंत कर लें ये काम नहीं तो करा पाएंगे PUC, फिटनेस और…
फाइल इमेज
Bhopal: भोपाल के 5 लाख से ज्यादा वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर है. जिले में पिछले 15 सालों में करीब 19 लाख वाहन पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से करीब 5 लाख वाहनों पर अभी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगी है. परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना HSRP वाले वाहन मालिक अब कोई भी महत्वपूर्ण परिवहन कार्य नहीं करा सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक विभाग ने इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए 3 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. जानकारी के मुताबिक, 2019 के बाद भोपाल में लगभग 5 लाख नई गाड़ियां पंजीकृत हुई हैं. इनमें से अधिकांश पर HSRP लग चुकी है, लेकिन अभी भी करीब 22,000 वाहनों पर यह नंबर प्लेट लगना बाकी है. इन वाहन मालिकों को जल्द नोटिस या संदेश के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
HSRP क्यों जरूरी है?
परिवहन विभाग के अनुसार, HSRP एक उच्च गुणवत्ता वाली, टेम्पर-प्रूफ नंबर प्लेट है, जिसमें यूनिक लेजर-कोड होता है. यह वाहन चोरी और फर्जी नंबर प्लेट की घटनाओं को रोकने में मदद करती है. साथ ही सड़क पर लगे कैमरों के माध्यम से वाहन की सटीक पहचान सुनिश्चित करती है, जिससे ट्रैफिक नियमों का पालन और अपराध नियंत्रण आसान होता है.
अगर HSRP नहीं है तो क्या नहीं होगा?
- PUC सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा
- डुप्लीकेट आरसी नहीं मिलेगी
- आरसी में पता बदलने की सुविधा नहीं मिलेगी
- अपनी आरसी डिटेल ऑनलाइन नहीं देख पाएंगे
- स्वामित्व परिवर्तन नहीं हो सकेगा
- हाइपोथिकेशन जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया नहीं होगी
- नया या डुप्लीकेट परमिट जारी नहीं होगा
- परमिट का नवीनीकरण और ट्रांसफर संभव नहीं होगा
वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर
भोपाल RTO की ओर से वाहन मालिकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अगर उनका वाहन भोपाल में पंजीकृत है और उसमें अभी तक HSRP नहीं लगी है, तो देरी न करें. अधिकृत डीलर या परिवहन कार्यालय में जाकर तुरंत नंबर प्लेट लगवाएं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो PUC, फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी बदलाव, परमिट नवीनीकरण जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यह प्रक्रिया आसान है और ऑनलाइन बुकिंग के बाद तय समय पर नंबर प्लेट लगाई जा सकती है.
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है?
HSRP एक होलोग्राम स्टिकर युक्त नंबर प्लेट है, जिसमें वाहन के चेसिस और इंजन नंबर दर्ज होते हैं. यह स्टिकर नंबर प्लेट पर चिपकाया जाता है और नंबर उभारकर बनाए जाते हैं, ताकि छेड़छाड़ न हो सके। यह प्लेट वाहन सुरक्षा के लिए डिजाइन की गई है और इसे निकालना आसान नहीं होता. प्रेशर मशीन से लिखे गए इस नंबर से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतारनी चाहिए राखी? जानें शुभ दिन और सही तरीका
कैसे करें HSRP के लिए अप्लाई
- HSRP के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑटोमोबाइल डीलर्स की संस्था SIAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब Book HSRP ऑप्शन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलें.
- फॉर्म में नाम, ईमेल, राज्य (मध्य प्रदेश), वाहन पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर और जिला भरें.
- इसके बाद I Agree पर टिक करें और सबमिट करें.
- Select Your Vehicle Type में वाहन का प्रकार (जैसे कार/SUV) चुनें.
- वाहन निर्माता कंपनी (जैसे Tata Motors) चुनें और Order Your HSRP Now पर क्लिक करें.
- Fitment Location में Dealer Premises चुनें.
- HSRP Order Type में Old Vehicle HSRP Kit सेलेक्ट करें.
- वाहन पंजीकरण नंबर, चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक और इंजन नंबर के अंतिम 5 अंक भरें.
- शहर और नजदीकी डीलर चुनें.
- अपॉइंटमेंट तारीख और स्लॉट चुनें.
- बिलिंग पता भरें, मोबाइल नंबर सत्यापित करें और ऑनलाइन भुगतान करें.
- भुगतान के बाद तय तारीख पर डीलर के पास जाकर नंबर प्लेट लगवाएं.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: 78वां या 79वां… इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत?