MP News: भोपाल में अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का हथौड़ा, सब्जी मंडी में तोड़े गए शेड-होर्डिंग्स
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार भोपाल नगर निगम कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में रविवार को पुराने भोपाल की सब्जी मंडी में निगम का हथौड़ा चला. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अमले ने दुकानों के बाहर लगे शेड को तोड़ा. साथ ही कई ठेले और काउंटर भी जब्त किए.
अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का हथौड़ा
पुराने भोपाल की सब्जी मंडी में रविवार को अतिक्रमण अमले ने कार्रवाई की. इस दौरान पुरानी मंडी में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. अमले ने दुकानों के बाहर लगे शेड को तोड़कर सामान जब्त किया. साथ ही कई ठेले और काउंटर भी जब्त किए. इस मौके पर अमले के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा.
निगम की कार्रवाई लगातार जारी
बता दें कि शहर में लगातार नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पुलिस के साथ मिलकर अमला शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जगह-जगह कारर्वाई कर रहा है. कुछ दिनों पहले ही निगम और पुलिस ने मिलकर न्यू मार्केट के स्थाई दुकानदारों के अतिक्रमण पर डंडा चलाया था. अमला बाजार के हर कोने में पहुंचा और दस फीट तक आगे पन्नी-शेड का कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया.
ये भी पढ़ें- MP के 10 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! धनतेरस से पहले अकाउंट में क्रेडिट होगी सैलरी
त्योहारी सीजन के कारण
बता दें कि अक्टूबर में पड़ रहे कई त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अमला अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटा हुआ है. शहर के बाजारों में अतिक्रमण पैर न पसारे और लोगों को परेशानी न हो इसलिए अराजकता और असुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ दुकानदारों की मनमानी को रोकने के लिए भी प्रशासन लगातार डंडा-हथौड़ा चला रहा है.