Bhopal: ‘मोदी जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं…’, वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने लगाए नारे

Bhopal News: 8 अगस्त, 2024 को लोकसभा में दो बिल, वक्फ संशोधन बिल 2024 और मुसलमान वक्फ निरसन बिल 2024 पेश किये गये
Bhopal: Muslim women raised slogans in support of the Waqf Bill

Bhopal: वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने लगाए नारे

Bhopal News: बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश किया जा रहा है. इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने व्हिप जारी किया है. जहां एक ओर बीजेपी बिल के समर्थन में है तो विपक्ष इसके विरोध में नजर आ रहा है. आम जनता के बीच इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई इसके साथ है तो कोई विरोध में है.

बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया पुलिस थाना क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों ने वक्फ बिल के समर्थन में प्रदर्शन किया. हाथों में ‘थैंक यू मोदी जी’ और ‘वी सपोर्ट मोदी जी’ की तख्तियां लेकर समर्थन में नारे लगाए. मोदी जी जिंदाबाद और मोदी जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं नारे लगाए. इसके साथ ही लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाई भी बांटीं.

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वक्फ बिल के समर्थन में मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल! भोपाल में थाना बिलखिरिया क्षेत्र की रहमत मस्जिद के बाहर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ तैयारियां जोरों पर हैं. यह बिल मुस्लिम समुदाय के कल्याण और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ये भी पढ़ें: ‘पत्नी से मुझे बचा लो, मारती-पीटती है…’, लोको पायलट ने लगाई मदद की गुहार

क्या वक्फ संशोधन बिल?

8 अगस्त, 2024 को लोकसभा में दो बिल, वक्फ संशोधन बिल 2024 और मुसलमान वक्फ निरसन बिल 2024 पेश किये गये. इनका उद्देश्य वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित और वक्फ की संपत्तियों का बेहतर मैनेजमेंट करना है. वक्फ संशोधन बिल 2024 का मकसद वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करना है. वक्फ संपत्तियों के रेगुलेशन और मैनेजमेंट में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके.

ज़रूर पढ़ें