खाकी की ‘गुंडागर्दी’… युवक के बाल पकड़कर पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, VIDEO वायरल

Bhopal: भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक के साथ बदसलूकी करती देखी जा सकती है.
bhopal_viral

पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी

Bhopal: मध्य प्रदेश में एक बार फिर खाकी की गुंडागर्दी को बयां करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो भोपाल का है, जहां VIP काफिले से गुजरने की कोशिश करना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया. इतना भारी कि पुलिसकर्मी ने उसके बाल पकड़कर उसके साथ बदसलूकी की.

पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो वंदे भारत माता चौराहा, जंबूरी मैदान के पास का है. यहां एक पुलिसकर्मी युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है.

VIP काफिले से निकलने की कोशिश

बताया जा रहा है कि युवक VIP काफिले के बीच से निकलने की कोशिश कर रहा था. उसकी यही गलती पुलिसकर्मी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने उसे पकड़ा और बाल खींच कर पीटने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते हुए खाकी पर सवाल उठा रहे हैं.

खाकी पर सवाल

वीडियो सामने आने के बाद लोग खाकी पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों वर्दी का रौब और वर्दी का गलत इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कौन है डॉ. एनजोन केम? जिन्होंने दमोह में किया 7 मरीजों का ‘मौत का ऑपरेशन’! गरमाई सियासत

भोपाल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार पुलिस की गुंडागर्दी को उजागर करने वाले वीडियो सामने आए हैं. कुछ समय पहले ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा युवक की कॉलर पकड़कर उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया था. उस समय आनंद नगर चौराहे के पास से राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान युवक काफिले के पास खड़ा था. इससे नाराज होकर ट्रैफिक पुलिस आरक्षक ने युवक का थप्पड़-लातें मारी और सड़क पर गिराकर भी पीटा.

ये भी पढ़ें- MP News: 45 दिन स्कूल रहेंगे बंद, गर्मियों की छुट्टियों का आदेश जारी

ज़रूर पढ़ें