Bhopal: गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल दे रहे थे भाषण…गुल हुई बिजली, बोले- अपने हाथ में क्या है, ऐसे समय में पता चलता है
भोपाल: रवींद्र भवन में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के भाषण के दौरान बिजली हुई गुल
Bhopal News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) सोमवार यानी 31 मार्च को भोपाल दौरे पर थे. रवींद्र भवन में आयोजित किए गए सदाकाल गुजरात कार्यक्रम में शामिल हुए. जब सीएम संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान बिजली गुल हो गई. बिजली एक मिनट बाद आई.
‘अपने हाथ में क्या है, ऐसे समय में पता चलता है’
31 मार्च को राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन सभागार में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सदाकाल गुजरात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान बिजली चली गई. पूरे हॉल में अंधेरा छा गया. कुछ लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करके उजाला करने की कोशिश की. सीएम ने माइक चेक करते हुए कहा कि अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है. हालांकि एक मिनट के भीतर ही बिजली आ गई. व्यवस्था पहले की तरह हो गई.
इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे.
‘एक समय था जब बिजली नहीं थी’
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा है. गुजरातियों का मान-सम्मान बढ़ता जा रहा है. एक समय वो था जब गुजरात में ना बिजली थी, ना पानी. पीने के पानी के लिए तो ट्रेन चलानी पड़ी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में बड़ा बदलाव हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे, उस समय लोग कहते थे कि शाम के समय बिजली मिल जाए तो आनंद आ जाए. उस स्थिति के बाद जब मोदी जी मुख्यमंत्री बने तो गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना.