Vande Bharat Express: भोपाल-पटना के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए टाइम, शेड्यूल और रूट को लेकर हर एक डिटेल

Vande Bharat Express: भोपाल से पटना की दूरी लगभग 1000 किमी है. सामान्य ट्रेन की बात करें तो भोपाल से पटना तक सफर तय करने में 18 से 20 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने के बाद ये समय घटकर 12-13 घंटे हो जाएगा
Vande Bharat Express (file photo)

वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल तस्वीर)

Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जल्द ही एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. ये ट्रेन बिहार की राजधानी पटना तक चलेगी. दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आसान, आरामदायक और आनंददायक होने वाला है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का संचालन अक्टूबर महीने से किया जाएगा. इसके लेकर भोपाल और पटना रेल मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कम होगा यात्रा का समय

भोपाल से पटना की दूरी लगभग 1000 किमी है. सामान्य ट्रेन की बात करें तो भोपाल से पटना तक सफर तय करने में 18 से 20 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने के बाद ये समय घटकर 12-13 घंटे हो जाएगा. ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे होगी. बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होगा.

भोपाल को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

वर्तमान समय की बात करें तो भोपाल से एक भी सीधी ट्रेन पटना के लिए नहीं है. भोपाल से गुजरने वाली ट्रेन से ही यात्रियों को पटना तक जाना होता है. फिलहाल भोपाल से 11 ट्रेन गुजरती हैं. इनमें मुंबई सेंट्रल-कटिहार एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना वीकली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस, अहमदाबाद-आसनसोल वीकली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-बारौनी एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर- 19313), इंदौर-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर- 19321), डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या वीकली एक्सप्रेस, डॉ. अंबेडकरनगर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस और एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस हैं.

यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी निजात

अभी तक रेल विभाग की ओर से ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. भोपाल से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन लंबी दूरी की हैं, जिससे ट्रेन में भारी भीड़ होती है. फेस्टिवल के समय समस्या और ज्यादा विकराल हो जाती है. पटना तक सीधी ट्रेन चलने से सफर और आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: रीवा में पैदा हुआ ‘एलियन बेबी’! बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान, जानें क्या है मामला

इस रूट पर चल सकती है ट्रेन

अभी तक ट्रेन के रूट को लेकर घोषणा नहीं की गई है. ट्रेन रानी कमलापति से चलकर इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, यूपी के दीनदयाल जंक्शन होते हुए बक्सर, आरा के रास्ते पटना पहुंचेगी. ये भोपाल से पटना तक यात्रा के लिए झांसी और बीना रूट पर भी विचार किया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें