Bhopal News: पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, जूम एप के जरिए करते थे ठगी, 2 BMW समेत 48 फोन बरामद
भोपाल पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 5 ठगों को गिरफ्तार किया
Bhopal News: पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का खुलासा किया है. अवधपुरी के रीगल टाउन से 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. ठगों के पास से करीब 2.50 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है. ठगों पर पहले से ही चोरी, मारपीट और ठगी के मामले दर्ज हैं. भोपाल पुलिस ने बताया कि अपने शौक पूरा करने के लिए आरोपी ठगी करते थे.
48 फोन और 3 फोर व्हीलर जब्त की गई
पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 फोन बरामद किए है. इसके अलावा 3 कार जिसमें 2 बीएमडब्ल्यू, 1 एक्सयूवी700 शामिल हैं. नोट गिनने के लिए एक कैश मशीन, 37 ATM सिम कार्ड भी बरामद किए गए. जूम कार एप के जरिए वारदात को अंजाम देते थे. बरामद की गई कार में एक राजस्थान, एक महाराष्ट्र और एक मध्य प्रदेश की है.
ये भी पढ़ें: जापान यात्रा के तीसरे दिन सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से चर्चा की, बोले- दोनों देशों में गहरा रिश्ता
ऐसे पकड़े गए आरोपी
इन साइबर ठगों के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस को पता चला कि रीगल टाउन के ब्लॉक नंबर A-1 के फ्लैट नंबर 301 में कुछ संदिग्ध युवक रह रहे हैं. ये युवक महंगी गाड़ियों में घूमते हैं. आस-पड़ोसियों ने इनके बारे में शक जाहिर किया. पुलिस ने सूचना मिलते ही फ्लैट पर दबिश दी. वहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस टीम में पुलिस उपायुक्त जोन-02 संजय कुमार अग्रवाल, अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार मौजूद रहे.