Bhopal: नेहा बनकर किन्नरों के बीच रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम, पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी पहचान पत्र भी बरामद
नेहा बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के बुधवारा इलाके में कई सालों से बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम अपनी पहचान छुपाकर नेहा बनकर रह रहा था. उसने अपना पहचान पत्र भी नेहा नाम से ही बनवा कर रखा था, जिसे अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही उसके पास से फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
नेहा बनकर किन्नरों के बीच रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल
भोपाल पुलिस ने शहर के बुधवारा इलाके से बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम को हिरासत में लिया है. अब्दुल कलाम अपनी पहचान बदलकर नेहा बनकर भोपाल में किन्नर समाज के बीच रह रहा था. वह पहचान बदलकर कई सालों से भोपाल में ही रह रहा था. स्थानीय लोग उसे नेहा नाम से ही जानते हैं.
फर्जी पहचान पत्र बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान अब्दुल कलाम के पास से नेहा नाम के फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक ब्दुल कलाम ने नेहा नाम से ही अपना पहचान पत्र भी बनवा रखा है. फर्जी पहचान पत्र को भी कब्जे में ले लिया गया है.
पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले में भोपाल में तलैया थाना पुलिस ने अब्दुल कलाम को हिरासत में ले लिया है. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि वह कब से भोपाल में है? क्या वह यहां किसी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त रहा है? क्या उसके खिलाफ भोपाल में रहते कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है?
आशंका जताई जा रही है कि वह बांग्लादेशी जासूस भी हो सकता है. ऐसे में भोपाल पुलिस उसकी पूरी हिस्ट्री की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर क्यों अब्दुल कलाम भोपाल में नेहा बनकर रह रहा था.