Bhopal New: अपने ही चालान पर साइन नहीं कर पाया कार चालक, पी रखी थी इतनी शराब, ऑटो से भेजना पड़ा घर

MP News: नए साल के एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को भोपाल पुलिस ने बैरिकेडिंग करके जमकर चेकिंग की. कार और बाइक चालकों की जांच की गई
Bhopal police conducted heavy checking a day before the new year

सांकेतिक तस्वीर

MP News: मंगलवार यानी 31 दिसंबर की रात को लोगों ने साल 2024 को विदाई दी और साल 2025 का स्वागत किया. लोग अपनी फैमिली के साथ टूरिस्ट प्लेस पर घूमने गए. साथ मिलकर क्वालिटी टाइम बिताया. रेस्टॉरेंट जाकर खाना भी खाया और मस्ती भी की. शराब पीने के मामले में लोग पीछे नहीं रहे. सड़कों पर पुलिस ने जमकर पहरा दिया. भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे कार चालक को पकड़ा जिसने इतनी शराब पी थी कि अपने चालान पर साइन भी नहीं कर पाया.

भोपाल पुलिस ने की चालान काटने की कार्रवाई

नए साल के एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को भोपाल पुलिस ने बैरिकेडिंग करके जमकर चेकिंग की. कार और बाइक चालकों की जांच की गई. रात 9 बजे से करीब 2 बजे तक चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस को लिंक रोड-1 पर ऐसा कार चालक मिला जिसने इतनी शराब पी रखी थी कि अपने चालान पर साइन ही नहीं कर पाया. ब्रीथ एनालाइजर लगाकर जब शराब का अमाउंट चेक किया गया तो 93 एमएल निकली. यह मात्रा तय अमाउंट यानी 30 एमएल से कहीं ज्यादा थी.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में फिर से शुरू होगा ‘जनता दरबार’, सीएम हाउस में आयोजित किया जाएगा, मोहन यादव तीसरे मुख्यमंत्री होंगे

चालक को कार से उतारा गया. तो लड़खड़ाता नजर आया. इसके बाद कार को पुलिस ने जब्त कर लिया. कार चालक को पुलिस ने ऑटो में बैठाकर उसे कर भेज दिया.

सीट बेल्ट और हेलमेट के लिए भी कार्रवाई

राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए भी रोका. फोर व्हीलर को रुकवा कर उनकी डिग्गी चेक की. इसके साथ ही ब्रीथ एनालाइजर से शराब की मात्रा जांची. वहीं कार में शराब पीने और हुडदंग मचाने वाले युवकों पर कार्रवाई की. बाइक पर हेलमेट नहीं लगाकर चलने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. ड्रंक एंड ड्राइव मामले में 86 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा 116 चाकूबाजों पर भी कार्रवाई की गई.

ज़रूर पढ़ें