Bhopal पुलिस ने 10 स्पा सेंटर पर की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, 68 लोग गिरफ्तार

Bhopal News: शनिवार यानी 4 जनवरी को पुलिस की 10 टीमों ने शहर के 10 स्पा सेंटर पर छापेमारी की. 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Bhopal police raided 10 spa centers in the city

भोपाल पुलिस ने शहर के 10 स्पा सेंटर पर छापेमारी की

MP News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने शहर में 10 अलग-अलग स्पा सेंटर (Spa Center) पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने करीब 68 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4 स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश भी किया है. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

10 टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया

भोपाल पुलिस लगातार ऐसे स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जहां अवैध गतिविधियां की जा रही हैं. शनिवार यानी 4 जनवरी को पुलिस की 10 टीमों ने शहर के 10 स्पा सेंटर पर छापेमारी की. 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 35 युवतियां और 33 युवक शामिल हैं. इनमें से 4 स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया. ग्रीन वैली,नक्षत्र,मिकाशो और वैलनेस स्पा सेंटर पर पुलिस ने एक्शन लिया.

ये भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक में 4 शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस भी हैरान

किस स्पा सेंटर से कितने लोग हुए गिरफ्तार

वेलनेस स्पा सेंटर: कमला नगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा. यहां से पुलिस ने 6 युवतियों औक 6 युवक को गिरफ्तार किया.

ग्रीन वैली स्पा सेंटर: शहर के बागसेवनिया में स्थित स्पा सेंटर ने कार्रवाई करते हुए 22 युवतियों और 18 युवकों को पकड़ा.

मिकाशो स्पा सेंटर: एमपी नगर स्थित स्पा सेंटर पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 3 युवतियों औक 5 युवकों को पकड़ा.

इन स्पा सेंटर में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं.

ज़रूर पढ़ें