‘केवल हिंदू बंधुओं के…’, Bhopal के चौराहे पर लगा नौकरी का ऐसा पोस्टर, हर ओर हो रही चर्चा

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में नौकरी का एक पोस्टर लगा है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.
bhopal (2)

भोपाल का पोस्टर वायरल

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर एक पोस्टर-होर्डिंग लगी है, जिसको देखने के बाद हर कोई सिर्फ उसके बारे में ही चर्चा कर रहा है. इसमें सिर्फ हिंदू परिवारों को को काम देने की बात कही गई है. साथ ही काम करने वाले हिंदू श्रमकों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. यही नहीं महिला जागौरी समिति के सदस्य हिंदू परिवारों को काम दिलाने घर-घर जाकर नाम और नंबर वाले पंपलेंट भी बांट रहे हैं.

चर्चाओं में नौकरी का पोस्टर

भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर हिंदू श्रमिकों के नाम और नंबर वाला एक पोस्टर और होर्डिंग लगा हुआ है. ये पोस्टर महिला नागौरी समिति और सनातनी हिंदू श्रम साधक संगठन का है. इसमें केवल हिंदू श्रमिकों को नौकरी के लिए संपर्क करने की बात कही गई है. पोस्टर में काम करने वाले हिंदू श्रमकों के नाम और मोबाइल नंबर भी चस्पा किए गए हैं. यानी जो लोग काम चाहते हैं वे इन नंबरों पर कॉल कर नौकरी के लिए पता कर सकते हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों की मदद

इस पोस्टर को लेकर समिति की प्रदेश अध्यक्ष साधना यादव ने कहा कि ये पोस्टर आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों की मदद करने के लिए लगाया गया है. हिंदू श्रमिकों को ही अब इलेक्ट्रिशनयन, प्लंबर, मैकेनिक सहित अन्य कामों के लिए बुलाया जाए. मुस्लिम समुदाय के लोगों से इन कामों को न कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- MP News: शिक्षा का मंदिर बना मधुशाला! क्लास में बियर की बॉटल के साथ बर्थडे मना रहे छात्र, VIDEO वायरल

घर-घर जाकर बांट रहे पंपलेट

यही नहीं समिति के सदस्य हर रोज लोगों के घर जा रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि मुस्लिम भाईयों से दूर रहें. साथ ही केवल हिंदू सनातनी लोगों को ही काम दिए जाने की बात कह रहे हैं.समिति के सदस्यों का कहना है कि हिंदू परिवार को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए ही संपर्क अभियान चला रहे हैं. इस के जरिए गरीब हिंदू परिवारों को काम दिलाना ही उनका उद्देश्य है और सबसे यही अपील है कि हिंदूओं को काम के लिए प्राथमिकता दें. साथ ही फिलहाल मुस्लिम समुदाय से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस मुस्लिमों को विकास कार्य से वैसे बाहर करती है, जैसे बिरयानी से तेज पत्ते’, ऐसा क्यों बोले BJP नगर अध्यक्ष

ज़रूर पढ़ें