भोपाल से राजस्थान की राह होगी और आसान, रामगंज मंडी तक बनेगी 276 किमी की नई रेल लाइन, इस दिन से ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन
सांकेतिक तस्वीर
Bhopal Ramganj Mandi Rail Line: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजस्थान की राह और आसान होने वाली है. रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन तक रेलवे ट्रैक बनाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. इस रेल लाइन के बनने के बाद एमपी और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इससे सफर आसान और फास्ट हो जाएगा.
रेलवे लाइन का 60 फीसदी काम पूरा
भोपाल और रामगंज मंडी के बीच बन रही रेल लाइन का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है. दोनों शहरों के बीच दूरी लगभग 276.50 किमी है. इसमें से 168 किमी का कार्य पूरा हो चुका है. मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और राजस्थान के झालावाड़, कोटा में ट्रैक बिछाया जा रहा है. इसका निर्माण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अंतर्गत किया जा रहा है. राजगढ़ जिले में भोजपुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा जंक्शन, नरसिंहगढ़ और कुरावर स्टेशन होंगे. ये रेल लाइन संत हिरदाराम नगर होते हुए भोपाल जंक्शन से जुड़ेगी.
6 घंटे में पहुंचेगी ट्रेन
राजस्थान के कोटा तक जाने के लिए अभी उज्जैन-नागदा रेल मार्ग से जाना होता है, इससे 8 घंटे से अधिक का समय लगता है. कोटा मंडल का कार्य 76 फीसदी पूरा हो चुका है. भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल लाइन बनने पर ट्रेन तेज स्पीड से चलेंगी. दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर 6 घंटे हो जाएगा. भोपाल मंडल करीब 60 फीसदी काम हो चुका है.
ये भी पढ़ें: BJP मुख्यालय की तर्ज पर अब जिला कार्यालयों में विधायक करेंगे सुनवाई, हफ्ते में पांच दिन करेंगे जनसमस्याओं का निराकरण
भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन की टाइम लाइन
. इस रेल परियोजना को साल 2000-2001 में मिली थी.
. भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन की कुल लागत 3050 करोड़ रुपये है.
. कोटा मंडल के अंतर्गत रामगंज मंडी से राजगढ़ तक करीब 165 किमी का हिस्सा है.
. भोपाल मंडल के तहत भोपाल से ब्यावर तक लगभग 111 किमी का हिस्सा है.
. इस रेल लाइन के औपचारिक शुभांरभ के लिए मार्च 2026 डेडलाइन दी गई है.