Bhopal: पेड़ से जा टकराई अनियंत्रित कार हुई तहस-नहस, हादसे में 3 की मौत
दर्दनाक हादसा
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. भोपाल-बैरागढ़ चिरायु के पास एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
भोपाल के बैरागढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आकाश मैरिज गार्डन के सामने तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक कार में चार युवक सवार थे और चारों भोपाल के ही रहने वाले थे.
तहस-नहस हुई कार
कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में पूरी कार बुरी तरह तहस-नहस हो गई. वहीं, एक युवक कार में ही फंसा रह गया. कार के कांच टूटकर सड़क पर चारों ओर फैले हुए थे.
1 घंटे बाद आई एंबुलेंस
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 1 घंटे बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी. लोग लगातार बार-बार कॉल करते रहे, लेकिन मदद के लिए पुलिस और एंबुलेंस बहुत देर से पहुंची.
पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई टक्कर
बता दें कि यह दर्दनाक हादसा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ, लेकिन फिर भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया.
लोगों का फूटा गुस्सा
इस हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस की देरी और लापरवाही को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों का जमकर गुस्सा फूटा. लोगों ने इसे लेकर सवाल भी खड़े किए हैं.