Bhopal: भीषण गर्मी और लू के बीच बदला स्कूलों का समय, जानें नई टाइमिंग
प्रतीकात्मक चित्र
Bhopal: मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजधानी भोपाल में भी सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. तेज गर्मी को देखते हुए भोपाल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे लेकर सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है.
सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी
सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक की क्लासेस दोपहर 12 बजे के बाद संचालित नहीं होंगी. भीषण गर्मी के चलते छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिला शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक नर्सरी से आठवीं तक कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी. यानी आठवीं तक की क्लासेस 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी. यह आदेश सभी शासकीय और गैरशासकीय स्कूलों पर लागू होगा.
शासकीय शिक्षक संगठन एमपी ने कलेक्टर को लिखा था पत्र
तेज गर्मी और लू के अलर्ट के चलते शासकीय शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को एक पत्र लिखा था. पत्र लिखकर स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन की मांग की गई थी. संगठन के पदाधिकारियों कि कहना था कि भीषण तापमान से छोटे बच्चों को स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है. ऐसे में समय में बदलाव किया जाए. शिक्षक संगठन ने सुबह से दोपहर 12 बजे तक स्कूल संचालित करने की बात कही थी.
अप्रैल के महीने में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी का कहर जारी है. राजधानी भोपाल में अप्रैल के शुरुआत में ही तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने लू का भी अलर्ट जारी किया है और सुबह से ही तेज गर्मी से छोटे छोटे बच्चे बेहाल हो रहे थे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा इजाफा होने की संभावना जताई है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के चलते ही स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है.