MP News: ट्रेन से लापता हुई युवती की सर्चिंग के लिए पुलिस की तीसरी टीम गठित, 34 थानों की टीम कर रही तलाश
अर्चना तिवारी केस अपडेट
MP News: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लापता युवती का पांचवें दिन भी सुराग नहीं लगा है. अब इस मामले में भोपाल रेल एसपी ने सर्चिंग के लिए तीसरी टीम बनाई है. इसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की विशेष टीम तलाश कर रही है. टीम ने लापता युवती अर्चना तिवारी के मोबाइल का CDR और IPDR खंगाले जा रहे हैं. 34 थानों की पुलिस तलाश हो रही है.
रक्षाबंधन मनाने घर जा रही थी युवती
पुलिस के मुताबिक लापता युवती अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से अपने शहर कटनी नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी, लेकिन वह कटनी नहीं पहुंची. उसकी आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मिली थी. जब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी को खंगाला तो कोई सुराग नहीं मिला. भोपाल से जबलपुर तक के 34 पुलिस थाने युवती की तलाश में जुटे हुए हैं.
हरदा भी गई थी अर्चना
नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर से चलकर उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और कटनी के रास्ते होकर बिलासपुर जाती है. पुलिस पूरे रूच पर तलाशी कर रही है. जीआरपी भोपाल के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप में भी तलाश करने गई थी, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार से हरदा गई थी. कहा जा रहा है कि वह किसी केस के सिलसिले में हरदा गई थी. जब उस टैक्सी के ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विचड ऑफ पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने की इनाम की घोषणा
पुलिस ने लापता अर्चना तिवारी का पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. कटनी जिले के कोतवाली थाना के टीआई अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो कोई व्यक्ति अर्चना की जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखते हुए उसे इनाम दिया जाएगा. पुलिस प्रेम प्रसंग का एंगल भी जांच कर रही है.