MP News: भोपाल में चलती बस में उठा धुआं, ड्राइवर-कंडक्टर ने भागकर बचाई जान, Video

MP News: BCLL बसों के रखरखाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लो फ्लोर बसों की खस्ता हालत के कारण शहर में इनका आंकड़ा 368 से सिमटकर 60-70 हो चुका है. सिटी में बसों के लिए 24 रूट्स हैं लेकिन 6 पर ही इन्हें संचालित किया जाता है
Smoke seen in a moving low-floor city bus in Bhopal, video goes viral

भोपाल: चलती बस में उठा धुआं

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा टल गया. लिंक रोड नंबर एक पर शनिवार सुबह सिटी बस में धुआं उठता दिखाई दिया. ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

घटना का वीडियो आया सामने

भोपाल के लिंक रोड नंबर शनिवार सुबह कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के सामने चलती BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की एक लो-फ्लोर बस में धुआं उठते हुए देखा गया. बस शिवाजी चौक से व्यापम चौराहे की ओर जा रही थी. बस में धुआं उठता देख ड्राइवर और कंडक्टर भागकर जान बचाई और समय रहते सभी यात्रियों को बस से उतारा गया. कुछ यात्रियों ने आपातकालीन खिड़की से कूदकर जान बचाई. फिलहाल, ये पता नहीं चल बस से क्यों धुआं उठा. इसकी जांच की जा रही है. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

सिटी बस की हालत खराब

जिस बस में धुआं उठते देखा, उनका हालत बेहद खराब है. मेंटेनेंस ना हो पाने कारण बस सही कंडीशन में नहीं है. BCLL के बसों के रखरखाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं. BCLL की लो फ्लोर बसों की खस्ता हालत के कारण शहर में इनका आंकड़ा 368 से सिमटकर 60-70 हो चुका है. सिटी में बसों के लिए 24 रूट्स हैं लेकिन 6 पर ही इन्हें संचालित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 150 किमी की रफ्तार, 50 फीट गहरे नाले में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

हाल ही में इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारा गया है. इलेक्ट्रिक बसों को अलग-अलग रूट्स पर संचालित किया जाएगा. इनके लिए संत हिरदाराम नगर और कस्तूरबा नगर में दो नए डिपो बनाए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें