Bhopal Traffic Diversion: गणेश विसर्जन के लिए लगेंगे 33 जगहों पर स्टॉल, कई रास्ते रहेंगे बंद, कई किए जाएंगे डायवर्ट

Bhopal Traffic Diversion: राजधानी भोपाल में आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसे लेकर नगर निगम और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए 33 जगह पर स्टॉल लगेगा.
Bhopal Traffic Diversion

गणेश विसर्जन की तैयारी

Bhopal Traffic Diversion: राजधानी भोपाल में आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसे लेकर नगर निगम और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए 33 जगह पर स्टॉल लगेगा. शहर के प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, गोताखोर, फायर ब्रिगेड और क्रेन की व्यवस्था की गई है. शहर में कई मार्ग बदले रहेंगे.

गणेश विसर्जन पर कई रास्ते रहेंगे बंद

राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के लिए 33 जगह पर स्टॉल लगेगा. इस दौरान कई रास्ते रहेंगे बंद, कई रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे. इसके तहत खजूरी सड़क, लालघाटी करोद,भानपुर, एयरपोर्ट जगदीशपुर ,रत्नागिरी समेत प्रमुख एंट्री पॉइंट से बड़े वाहन शहर नहीं आ पाएंगे. शाम 5:00 बजे से भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड और अल्पना चौराहा क्षेत्र में सिटी बस और मैजिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

ये भी पढ़े- MP News: किसानों के लिए बड़ी खबर, फसलों को हुए नुकसान के लिए दी जाएगी राहत राशि, खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन यादव

कई रास्ते किए जाएंगे डायवर्ट

वहीं अल्पना टॉकीज से नगर की ओर जाने वाले वाहन संगम टॉकीज मार्ग से डायवर्ट रूट रहेगा. पुलिस कंट्रोल रूम, जेल मुख्यालय ,कोर्ट चौराहा मैदा मिल ,सुभाष नगर ओवर ब्रिज से होकर यातायात डाइवर्ट रहेगा. रात 7:00 से मुख्य चल समारोह भारत टॉकीज चौराहा से रवाना होकर इतवारा, मंगलवार, जुम राती, मोती मस्जिद ,कमला पार्क समेत कई प्रमुख मार्गो से गुजरेगा इस दौरान आसपास के सभी मार्गों को बंद किया जाएगा.   

ज़रूर पढ़ें