MP News: बीजेपी नेताओं की AI फोटो का कांग्रेस कनेक्शन! मामले में FIR दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
भोपाल: बीजेपी नेताओं की एआई फोटो वायरल करने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
MP News: बीजेपी नेताओं की एआई फोटो वायरल करने के मामले में FIR दर्ज की गई. पुलिस ने दो आरोपियों विजेंद्र शुक्ला और प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साइबर क्राइम पुलिस और आरोपियों की तलाशी में जुटी है. मछली गैंग के गुर्गों पर फोटो को वायरल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स जिहाद मामले में आरोपी यासीन अहमद के गुर्गा आशू उर्फ शाहरुख हसन ने AI एडिटेड फोटो वायरल किए थे.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृष्णा गौर और हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की पिछले कुछ समय से फोटोज वायरल हो रही थीं. इन फोटोज में दोनों मछली गैंग के गुर्गों के साथ दिखाई दे रहे थे. विधायक रामेश्वर शर्मा के जन्मदिन पर जितेंद्र लिटोरिया ने बधाई दी थी, जिसकी फोटो की जगह आशू की फोटो लगा दी गई थी. वहीं, बैग वितरण कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्णा गौर के साथ पार्षद बी शक्ति राव की फोटो में छेड़छाड़ कर आशु की फोटो लगा दी गई थी. आशु, मछली गैंग के यासीन अहमद का गुर्गा है.
आरोपियों का कांग्रेस कनेक्शन!
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक विजेंद्र शुक्ला को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. इस मामले में साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई थी. जल्द कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: ‘अगर गवाह के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो नहीं बख्शेंगे…’ CBI पर भड़के सुप्रीम कोर्ट के जज, जानें पूरा मामला
‘आरोपियों का बुरा समय आ गया’
सांसद आलोक शर्मा का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि दो-तीन लोग एआई से फोटो एडिटेड करके उन्हें वायरल कर रहे हैं. धड़ किसी का और मुंडी (सिर) किसी और का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मामले में शिकायत की गई है. जब जांच होगी तो उन लोगों की खैर नहीं है. हम जैसे जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करने वालों का बुरा समय आ गया है.