Ujjain Sawan Special Train: बाबा महाकाल के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, सावन के महीने में चलेगी भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ujjain Sawan Special Train: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. इससे पहले रेलवे ने बाबा महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे भोपाल और उज्जैन के बीच सावन स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी.
ट्रेन भी पूरी तरह अनारक्षित है
भोपाल से उज्जैन और उज्जैन से भोपाल के बीच चलने वाली सावन स्पेशल ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है. इसमें कुल 9 कोच हैं, जिसमें 7 सामान्य श्रेणी और 2 SLRD कोच होंगे. भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन हरदिन रात 2.15 बजे रवाना होगी और सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. यही ट्रेन रात 9 बजे उज्जैन से रवाना होगी और उसी रात 1.05 बजे भोपाल पहुंचेगी.
इन स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन
भोपाल-उज्जैन सावन स्पेशल ट्रेन 9 रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. दोनों ओर से संत हिरदारामनगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशन पर रूकेगी.
ये भी पढ़ें: MP की बेटी ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में किया कमाल, रीना गुर्जर ने कराटे में जीते दो सिल्वर मेडल
ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
भोपाल-उज्जैन सावन स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर – 09314 ) भोपाल रेलवे स्टेशन से रात 2.15 बजे निकलेगी. इसके बाद संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रात 2.38 बजे, सीहोर में रात 3.10 बजे, कालापीपल में रात 3.40 बजे, शुजालपुर में सुबह 4.20 बजे, अकोदिया में सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध में सुबह 5.10 बजे, बेरछा में सुबह 5.25 बजे, मक्सी में सुबह 5.55 बजे, तराना रोड पर सुबह 6.20 बजे और उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.20 बजे तक पहुंचेगी.