भोपाल के युवक की हुई हिंदू धर्म में वापसी, विश्वास सारंग बोले- जबरन दबाव बनाकर शुभम को अमन खान बनाया

Bhopal Forced Conversion Case: शुभम की हिंदू धर्म में वापसी पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शुभम गोस्वामी ने फिर से घर वापसी की है. कुछ लोगों ने जबरन दबाव बनाकर शुभम को अमन खान बनाया था. विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करके आज फिर से हिंदू धर्म शुभम गोस्वामी ने अपना लिया है
Bhopal youth returns to Hinduism as Vishwas Sarang alleges forced conversion of Shubham to Aman Khan

भोपाल: अमन खान की हिंदू धर्म में हुई वापसी

MP News: भोपाल में रहने वाले अमन खान की सोमवार को घर वापसी हो गई. युवक का मुंडन करवाया गया, पंडितों ने मंत्रोच्चार किया. पूजा-पाठ किया गया, फिर पंचगव्य और पंचामृत खिलाकर शुभम गोस्वामी से अमन खान बने युवक को हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. ये आयोजन गुफा मंदिर में आयोजित किया गया.

‘मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया’

शुभम की हिंदू धर्म में वापसी पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शुभम गोस्वामी ने फिर से घर वापसी की है. कुछ लोगों ने जबरन दबाव बनाकर शुभम को अमन खान बनाया था. विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करके आज फिर से हिंदू धर्म शुभम गोस्वामी ने अपना लिया है. उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ लव जिहाद करके मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया.

उन्होंने आगे कहा कि उसके परिवार को भी डराया और धमकाया गया. जिसके बाद शुभम अमन खान बना, उसने आज घर वापसी की है. जो लोग इसमें शामिल थे, उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेजा गया है. पूरे परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला?

भोपाल के जहांगीराबाद में रहने वाले शुभम गोस्वामी मुस्लिम लड़की इल्मा से प्यार करता था. पीड़ित युवक पर युवती ने रेप का केस लगाया था. शुभम गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती ने उसके सामने धर्म परिवर्तन के बदले रेप केस वापस लेने की शर्त रखी थी. पीड़ित युवक ने ये भी बताया कि जब वह जेल में था, तब लड़की और उसके परिवार वालों ने कहा कि यदि तुम मुस्लिम धर्म अपना लेते हो और लड़की से शादी कर लेते है तो हम केस वापस ले लेंगे.

इसी के दबाव में आकर युवक ने मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट होने का फैसला किया. जब युवक मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट हो गया तो आरोपी उसकी शादी इल्मा से ना कराकर बल्कि दूसरी मुस्लिम लड़की से करने की बात करने लगे. जिसका विरोध युवक ने किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: ‘तेरा तुझको अर्पण’ अभियान से लोगों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने 1.82 लाख के मोबाइल किए बरामद

गौमांस खिलाया गया- पीड़ित युवक

पीड़ित युवक ने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया था कि मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट होने के बाद उसे 130 दिन जमात में कर्नाटक भेजा गया. जहां उसे गौ मांस भी खिलाया गया, मस्जिद में नमाज पढ़वाई गई. इसके साथ ही तमाम मुस्लिम गतिविधियां कराई गई और उसे धमकी दी गई कि यदि वह मुस्लिम धर्म नहीं अपनाएगा तो उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें