तीन साल के इंतजार के बाद शुरू होगा भोपाल का निशातपुरा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म पर रुकेंगी मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस
निशातपुरा रेलवे स्टेशन
Bhopal News: करीब तीन साल से शुरू होने का इंतजार कर रहा निशातपुरा रेलवे स्टेशन अब यात्रियों के लिए खुलने जा रहा है. रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस और सोमनाथ एक्सप्रेस का निशातपुरा स्टेशन पर हाल्ट तय करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दोनों ट्रेनों के यहां रुकने की तारीख 31 अक्टूबर को भोपाल में होने वाली सांसदों की बैठक में तय की जाएगी. इस बैठक में भोपाल रेल मंडल के DRM और अधिकारी भी शामिल होंगे.
निशातपुरा रेलवे स्टेशन बनेगा भोपाल का पांचवां स्टेशन
निशातपुरा रेलवे स्टेशन भोपाल का पांचवां स्टेशन बनने जा रहा है. लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से साल 2022 में तैयार हुआ यह स्टेशन अब तक शुरू नहीं हो पाया था. स्टेशन बनने के बाद 11 ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी गई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बीच सहमति न बनने से प्रक्रिया अटक गई थी. अब मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के अनुसार, स्टेशन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और सांसदों की बैठक के बाद उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी.
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि निशातपुरा स्टेशन को जल्द शुरू करने के लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की थी, जिसके बाद रेलवे मंत्रालय ने इस पर कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के सामने बने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के गोदामों को हटाना भी जरूरी है ताकि यात्रियों की आवाजाही में दिक्कत न हो. साथ ही स्टेशन परिसर में खानपान जैसी सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए.
निशातपुरा स्टेशन से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
निशातपुरा स्टेशन, भोपाल स्टेशन से केवल दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अयोध्या बायपास, करोंद, भानपुर और जेके रोड इलाके के लोगों को यह स्टेशन सबसे नजदीक पड़ेगा. प्रतिदिन लगभग 650 यात्री मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं, जिससे नए स्टेशन के शुरू होने से इन यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. साथ ही मुख्य स्टेशन पर ट्रेनों के लिए जगह न होने पर उन्हें आउटर की बजाय निशातपुरा पर रोका जा सकेगा.
उधर, रानी कमलापति स्टेशन पर गोवा, एपी और गोंडवाना एक्सप्रेस सहित छह प्रमुख ट्रेनों के हाल्ट की मांग एक बार फिर उठने जा रही है. इस पर भी सांसदों की बैठक में चर्चा होगी. इससे पहले रेलवे अधिकारियों ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इन ट्रेनों के ठहराव से इंकार कर दिया था.
भोपाल में चार मुख्य स्टेशन
फिलहाल भोपाल शहर में चार मुख्य स्टेशन हैं जिसमें भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर और मिसरोद है. निशातपुरा और मैन स्टेशन के बीच कनेक्टिविटी सुधारने का प्रोजेक्ट जारी है, वहीं संत हिरदाराम नगर स्टेशन के विकास कार्य भी अंतिम चरण में हैं. दक्षिणी क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ते विकास को देखते हुए मिसरोद स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी दोबारा सामने आएगी. सांसदों की आगामी बैठक में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है.