MP News: स्वच्छता में भोपाल को दूसरे नंबर पर पहुंचाने में इन महिलाओं ने दिया अहम योगदान, पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

MP News: सकारात्मक सोच टीम की शुरुआत महज 25-30 महिलाओं के साथ किया गया था. इन महिलाओं ने इस मुहिम की शुरुआत कॉलोनी के आस पास के सड़कों की साफ सफाई से की थी. इसके बाद कचरा फैलाने से रोकने के लिए टोका-टोकी अभियान, स्कूल और कॉलेज में सफाई रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाए गए
Bhopal: Women cleaning the park

भोपाल: पार्क को साफ करती महिलाएं

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों में देश की 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस पहल में भोपाल की ‘सकारात्मक सोच टीम’ की महिलाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में ‘सकारात्मक सोच टीम’ का जिक्र करते हुए उनके काम की सराहना की है. जिसके बाद ​इन महिलाओं का हौसले बुलंद हुआ है.

महिलाओं ने बदली शहर की तस्वीर

‘सकारात्मक सोच टीम’ की शुरुआत महज 25-30 महिलाओं के साथ किया गया था. इन महिलाओं ने इस मुहिम की शुरुआत कॉलोनी के आसपास की सड़कों की साफ-सफाई से की थी. इसके बाद कचरा फैलाने से रोकने के लिए टोका-टोकी अभियान, स्कूल और कॉलेज में सफाई रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाए गए. अपने संकल्प से ​इन महिलाओं ने भोपाल के 17 पार्क में सफाई कर तस्वीर बदल डाली.

बदलाव को लेकर शुरू की थी मुहिम

सकारात्मक सोच टीम की महिलाओं ने बताया, ‘वो सिर्फ़ बदलाव चाहती थीं. लोग साफ सफाई के प्रति जागरूक हो और अपने घरों के आस पास और शहर को साफ रखें. हमें खुशी है, हमारी छोटी सी पहल सफल हुई और बड़े स्तर पर लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं. अब हमारी टीम में 200-300 महिलाएं जुड़ चुकी हैं’.

ये भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर से लेकर विमान ‘गिरने’ के सवालों तक…जानिए लोकसभा में राजनाथ सिंह ने क्या-क्या कहा

100-100 रुपये जुटाकर ​की शुरुआत

महिला सदस्यों ने आगे बताया कि शुरुआत में सभी महिलाएं साफ सफाई और अन्य कामकाज के लिए 100-100 रुपये का चंदा इकट्ठा करती थी. जैसे-जैसे महिलाओं की संख्या बढ़ती गई वैसे-वैसे और भी काम बढ़ाएं जाने लगे. अभी साफ सफाई के साथ साथ महिलाएं कपड़ों के थैले बनाने और उन्हें स्कूल, कॉलेज एवं सब्जी वालों की दुकानों पर बांटने का काम भी करती हैं. ​महिलाओं ने डिस्पोजल थाली और गिलास का उपयोग कम करने के उद्देश्य से बर्तन बैंक भी शुरू किया है.

ज़रूर पढ़ें