Bhopal News: भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान बना नो-व्हीकल जोन, निजी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित

Bhopal News: भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान अब नो-व्हीकल जोन बना, निजी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया है. पर्यटक केवल प्रबंधन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों और साइकिल से ही उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे.
Bhopal Van Vihar

भोपाल वन विहार

Bhopal News: राजधानी भोपाल स्थित नेशनल पार्क का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान अब पूरी तरह से नो-व्हीकल जोन घोषित हो गया है. अब उद्यान के भीतर किसी भी तरह के निजी दोपहिया और चारपहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पर्यटक केवल वन विहार प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन और साइकिल से ही उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे.

वन विभाग का कहना है कि यह निर्णय प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) को सुरक्षित रखने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है. इसके लिए वन विहार ने 40 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) मंगाई हैं, जिनसे पर्यटन की सुविधा जल्द शुरू होगी. यह पहली बार होगा जब मध्य प्रदेश के किसी राष्ट्रीय उद्यान में केवल इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे.

ये भी पढे़ं- MP News: पशुपालन विभाग की जमीन पर मछली परिवार की अवैध कॉलोनी का मामला, 18 सितंबर से हटाए जाएंगे कब्जे

निजी वाहनों पर लगी रोक

वन विभाग अधिकारियों के अनुसार तेज रफ्तार और हॉर्न के शोर से वन्‍यजीवों के स्‍वाभविक व्‍यवहार पर प्रतिकल असर पड़ता है. शोरगुल से जानवरों का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता है. जिससे वे तनावग्रस्‍त हो जाते हैं और यह उनकी प्रजनन क्षमता पर भी असर डालता है. इसी कारण अब वन विहार में पेट्रोल डीजल चालित निजी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. पहले से ही यहां सिंगल यूज प्‍लास्टिक और खाने-पीने का सामान लाने पर प्रतिबंध लागू है.

सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

वन विहार में अब 40 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) चलाई जांएगी. इसके अलावा पर्यटकों के लिए साइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक भी उपलब्‍ध कराई जाएंगी. विभाग ने मुख्‍यमंत्री माेहन यादव से इसके शुभारंभ के लिए समय मांगा है और संभावना है कि इसको सीएम जल्‍दी ही हरी झंडी दिखाएंगे. विभाग ने पार्किंग को लेकर भी व्‍यवस्‍था बनाई है. गेट नंबर दो पर चार पहिया वाहनों के लिए और दोपहिया वाहनों के लिए दोनों गेट पर पार्किंग की सुविधा होगी.

ज़रूर पढ़ें