Ratlam: गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी एक्सप्रेस वे पर पलटी, हादसे में 2 की मौत, 4 जवान घायल
रतलाम: गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, हादसे में दो जवानों की मौत, 4 घायल
Ratlam News: बुधवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. बिहार से गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. इस हादसे में STF के दो जवानों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर किया गया है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. बिहार से गुजरात के गांधीनगर जा रहे, STF जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही ही एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जवानों को पहले रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल जवानों को प्राथमिक उपचार करके उन्हें इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: पूजा की थाली सजाकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा किसान, कहा- आप भगवान हैं, अब तो हमारी अर्जी सुन लो
इन जवानों की हुई मौत
हादसे में कॉन्स्टेबल विकास कुमार और सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी की मौत हो गई. वहीं 4 जवान घायल हो गए. इनमें भागलपुर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कैमूर निवासी कॉन्स्टेबल मिथिलश पासवान, नवादा निवासी कॉन्स्टेबल रंजन कुमार और कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार हैं.