MP News: बिहार चुनाव में BJP की ‘कारपेट बॉम्बिंग’, सीएम मोहन यादव रखेंगे प्रचार की नींव

MP News: बिहार चुनाव से पहले सीएम मोहन यादव दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी को मुख्यमंत्री के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखाएंगे
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का नामांकन 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इससे एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को बीजेपी धुआंधार प्रचार शुरू करने जा रही है. कई राज्यों के सीएम, मंत्री और संगठन के नेता प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को बीजेपी के पक्ष में हुंकार भरते नजर आएंगे

पटना में दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम मोहन यादव सुबह 11.05 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से पटना हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.45 बजे पटना के कदमकुआं इलाके के कांग्रेस ग्राउंड में सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे विक्रम स्थित पार्वती हाई स्कूल प्लेग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 3.05 बजे भोपाल के रवाना होंगे.

यादव चेहरा बनेगी पहचान

बिहार चुनाव से पहले सीएम मोहन यादव दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी को मुख्यमंत्री के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखाएंगे. सीएम, यादव समाज से आते हैं और ओबीसी भी हैं. बिहार में करीब 14 फीसदी यादव है. बीजेपी चाहेगी कि सीएम के प्रचार से यादव वोट बैंक उसकी झोली में आकर गिरे.

ये भी पढ़ें: MP News: जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज, शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप

चुनाव प्रचार के लिए कारपेट बॉम्बिंग

बीजेपी गुरुवार से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने की शुरुआत कर रही है. चुनाव अभियान में पांच राज्यों के सीएम दिखाई देंगे, इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और सीएम मोहन यादव हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े नेता दिखाई देंगे.

ज़रूर पढ़ें