MP News: छतरपुर में बिरयानी खाकर भाजपा नेता बीमार पड़े, सैंपल की जांच के लिए पुलिस भगोना लेकर थाने पहुंची

पन्नालाल अहिरवार ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए बुंदेलखंड अस्पताल आए थे. पन्नालाल का कहना है कि चिकन बिरयानी खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लगातार उल्टी हो रही है.
The police took the biryani to the police station for sampling.

पुलिस सैंपलिंग के लिए बिरयानी को थाने ले गई.

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भाजपा कार्यसमिति सदस्य पन्नालाल अहिरवार बिरयानी खाकर बीमार पड़ गए. जिसके बाद पुलिस दुकान से चिकन बिरयानी का भगोना लेकर थाने पहुंच गई. जहां से बिरयानी के सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है. भाजपा नेत का आरोप है कि बिरयानी से बदबू आ रही थी.

रिश्तेदार को दिखाने आए थे जिला कार्यसमिति के सदस्य

पूरा मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है. भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पन्नालाल अहिरवार ने बिरयानी वाले की थाने में शिकायत की है. पन्नालाल अहिरवार ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए बुंदेलखंड अस्पताल आए थे. पन्नालाल का कहना है कि चिकन बिरयानी खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लगातार उल्टी हो रही है. जिसके बाद उन्होंने शिकायत की थी. भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी करके बिरयानी के भगोने को बरामद कर लिया है.

सैंपलिंग के बाद कार्रवाई की जाएगी

थाना प्रभारी दीपक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्नालाल अहिरवार की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दुकान पर मौजूद बिरयानी के भगोने को बरामद कर लिया गया है. सैंपलिंग के लिए बिरयानी को भेजा गया है. सैंपलिंग के बाद अगर बिरयानी में को समस्या मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: ‘मौलाना मदनी जैसे देशद्रोही देश की व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते’, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष पर भड़के विश्वास सारंग

ज़रूर पढ़ें