Bhopal: BJP महिला मोर्चा ने कांग्रेस और राहुल गांधी की शव यात्रा निकाली, बिहार में PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर जाहिर किया गुस्सा

बिहार में कुछ दिन पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. दरभंगा में पीएम मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहे गए थे. इसको लेकर भाजपा देशभर में प्रदर्शन कर रही है.
BJP Mahila Morcha protested in Bhopal.

भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया.

Bhopal News: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में भाजपा विरोध कर रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. भाजपा की महिला मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा की महिला मोर्चा ने भोपाल में राहुल गांधी और कांग्रेस की शव यात्रा निकाली.

महिला कार्यकर्ताओं ने निकाली कांग्रेस की अर्थी

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने राजधानी भोपाल में कांग्रेस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने भोपाल के रेड क्रॉस के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस की अर्थी निकाली. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पीसी शर्मा बोले- महिलाएं गलत तरीके से विरोध कर रहीं

पीसी शर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा के शव यात्रा निकालने को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब भाजपा के पास नहीं है. लेकिन पब्लिक सब जानती है और इस बार वो अपने वोटों से भाजपा को जवाब देगी.’

वहीं भाजपी महिला मोर्चा के शव यात्रा निकालने को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. पीसी शर्मा ने कहा कि महिलाओं की प्रवत्ति जीवन देने की है लेकिन यहां महिलाएं गलत तरीके से विरोध कर रही हैं.

ये भी पढे़ं: MP News: प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बनाए गए अपर मुख्य सचिव, वर्तमान विभाग में ही दिया गया प्रमोशन

PM मोदी के लिए कहे आपत्तिनजक शब्द

बिहार में कुछ दिन पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. दरभंगा में पीएम मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहे गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके अगले दिन भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली थी.

ज़रूर पढ़ें