MP News: रेल हादसों से लेकर बुलेट ट्रेन तक… सीएम के सामने ही बीजेपी मेयर के बेटे ने की केंद्र की खिंचाई, मोहन यादव का भी आया जवाब
संघमित्र भार्गव
MP News: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागार में गुरुवार को एक अलग ही माहौल देखने को मिला. वाद-विवाद प्रतियोगिता का मंच छात्रों से खचाखच भरा था. सामने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जैसे बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन बहस का रंग तब बदल गया जब महापौर के बेटे संघमित्र भार्गव विपक्ष की भूमिका में बोलने आए.
संघमित्र ने सरकार की नीतियों पर सीधे सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 2022 तक अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने का वादा था, लेकिन 2025 तक भी वह सपना अधूरा है. रेल हादसों का जिक्र करते हुए उन्होंने आंकड़े गिनाए कि बीते दस सालों में 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. स्टेशन डेवलपमेंट योजना पर तंज कसते हुए कहा कि 400 स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन अब तक सिर्फ 20 पर ही काम शुरू हुआ है.
सीएम और महापौर की सफाई
भाषण के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वाद-विवाद में वक्ता को विपक्ष या पक्ष की भूमिका मिलती है और उसी हिसाब से बोलना पड़ता है. यह सिर्फ प्रतियोगिता का हिस्सा था. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कहा कि बेटे ने पक्ष और विपक्ष दोनों में अपनी बात रखी है. मैंने उसे कोई तैयारी नहीं कराई. इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि इसे व्यक्तिगत तौर पर न लें, वरना वही कहावत लागू हो जाएगी- ”चोर की दाढ़ी में तिनका.”
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघमित्र की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद प्रभावशाली वक्ता हैं. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने संघमित्र को सच बोलने वाला साहसी बताया. उन्होंने कहा कि आज समाज में झूठ और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, लेकिन सच की राह अपनाने वाला ही रोशनी लाएगा. वहीं विक्रांत भूरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर के महापौर पुत्र ने भाजपा सरकार की पोल खोल दी और यह इस बात का संकेत है कि युवा अब जाग चुका है.