लाठी-डंडों से व्यक्ति को पीटने जा रहे थे, BJP विधायक बंदूक हाथ में लेकर गाड़ी से बाहर निकले; कार सवार बदमाश मौके से भागे

मध्य प्रदेश के भिंड में लाठी-डंडों के साथ शख्स को घेरकर खड़े कार सवार बदमाश BJP विधायक अंबरीश शर्मा को देखते ही भाग गए. मामला भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र का है.
Seeing the miscreants, the BJP MLA came out of the car with a gun.

बदमाशों को देखकर BJP विधायक बंदूक लेकर कार के बाहर निकले.

Bhind BJP MLA: मध्य प्रदेश के भिंड में लाठी-डंडों के साथ शख्स को घेरकर खड़े कार सवार बदमाश BJP विधायक अंबरीश शर्मा को देखते ही भाग गए. मामला भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र का है. जहां नकाबपोश बदमाश लाठी-डंडों के साथ एक व्यक्ति को पीटने पहुंचे थे. तभी BJP विधायक अंबरीश शर्मा भी उधर से गुजर रहे थे. इसके बाद विधायक बंदूक लेकर कार से बाहर निकल आए. विधायक को देखकर बदमाश फौरन वहां से भाग गए. घटना गुरुवार की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

भिंड में लहार के रहने वाले युवराज सिंह राजावत गुरुवार को अपनी गाड़ी से जा रहे थे. तभी रावतपुरा सानी मोड़ के पास कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक करके युवराज की गाड़ी को रोक लिया. लाठी-डंडों से लैस बदमाश युवराज की पिटाई करने जा रहे थे. तभी रास्ते से जा रहे लहार विधायक अंबरीश शर्मा ने बदमाशों को देखकर गाड़ी रोक दी और बंदूक लेकर गाड़ी से बाहर आए. विधायक को देखते ही बदमाशों ने व्यक्ति को छोड़ दिया और तुरंत मौके से भाग गए.

विधायक अंबरीश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोग विधायक की दिलेरी की दाद दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि युवराज नाम के व्यक्ति का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके कारण कार सवार बदमाश शख्स पर हमला करने आए थे.

ये भी पढ़ें: ‘जिन्हें बेटियों से दुराचार करने पर सवाब मिलता है, उन्हें कब्रिस्तान पहुंचा दिया जाएगा’, रामेश्वर शर्मा बोले- जिहादी मानसिकता तोड़ना जरूरी

ज़रूर पढ़ें