Bhind: ‘तुम्हारा आका अब कभी विधायक नहीं बन सकता’, BJP MLA के बिगड़े बोल- कांग्रेस नेताओं को ‘कुत्ता’ बताया

मध्य प्रदेश में भिंड से भाजपा विधायक का एक और विवादित बयान सामने आया है. अमरीश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को कुत्ता बताया है.
BJP MLA Amrish Sharma called Congress leaders dogs.

भाजपा विधायक अमरीश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को कुत्ता बताया.

BJP MLA Amrish Sharma: मध्य प्रदेश में भिंड से भाजपा विधायक का एक और विवादित बयान सामने आया है. अमरीश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को कुत्ता बताया है. भाजपा विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खुद को हाथी और कांग्रेस नेताओं को कुत्ता बता रहे हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह राजपूत को पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के समर्थकों को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि तलवार में धार लगाकर रख ली है. अब जल्दी ही आमना-सामना होगा.

https://twitter.com/ratanguptabid/status/1925544538157776949

‘अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा’

भिंड के लहार से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा के बिगड़े सामने आए हैं. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अमरीश शर्मा ने कहा, ‘जल्दी ही मैदान में उतरने वाला हूं. आप चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है. गुड्‌डू शर्मा जिस दिन दहाड़ेगा तो तुम दिखोगे नहीं. अपने बाप का औलाद हो तो दहाड़कर मेरे सामने दिखाओ. तुम कुत्ते तो पीठ पीछे भौंकते रहते हैं. जो कहते हैं विधायक छिपता फिर रहा है. मैं दहाड़ूंगा तो तुम लोगों की पेशाब निकल जाएगी.’

नाम लिए बिना डॉ. गोविंद सिंह पर निशाना साधा

भाजपा विधायक ने बिना नाम लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर भी निशाना साधा. अमरीश शर्मा ने कहा, ‘कुछ चमचे तो इतने उतावले हो गए हैं कि बोल रहे हैं उप चुनाव होने वाला है, वो सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका अब जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा’

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार से महालेखाकार ने मांगा हिसाब, पूछा- विभागों की तरफ से बैंकों में कितनी राशि जमा की गई

ज़रूर पढ़ें