MP News: मऊगंज में कांग्रेस नेता के समर्थन में आए भाजपा विधायक, ग्रामीणों ने कोर्ट में लंबित मामले को लेकर विधायक को खदेड़ा
मऊगंज में भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने घेरा
रिपोर्ट – लवकेश सिंह
MP News: मऊगंज से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां सत्ता के रसूख पर जनता का आक्रोश भारी पड़ गया. भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, जो एक विवादित जमीन पर कांग्रेस नेता के समर्थन में धरने पर बैठे थे, उन्हें ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. स्थिति इतनी बदतर हो गई कि ग्रामीणों ने विधायक को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें मौके से जाने पर मजबूर कर दिया.
कांग्रेस नेता के समर्थन में खड़े थे विधायक
मऊगंज बायपास पर कड़कड़ाती ठंड में प्लास्टिक की पन्नी के नीचे धरने पर बैठे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें यहां से इस तरह से जाने पर मजबूर कर दिया जाएगा. दरअसल, भाजपा विधायक प्रदीप पटेल कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा के पक्ष में खड़े थे. जैसे ही दूसरे पक्ष के लल्लू पाण्डेय को पुलिस के जरिए थाने भिजवाया, ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और ग्रामीण सड़कों पर आ गए.
ग्रामीणों ने लगाए विधायक के खिलाफ नारे
मामले में देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ ने विधायक को चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीणों ने प्रदीप पटेल मुर्दाबाद के नारे लगाए. ग्रामीणों ने विधायक से तीखे सवाल पूछे कि आखिर कोर्ट में लंबित मामले में वे दखल क्यों दे रहे हैं. स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लल्लू पाण्डेय के परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने विधायक को दो-टूक बोलते हुए कहा कि हमारी जमीन से बाहर जाइए.
पुलिस ने विधायक को भीड़ से बचाया
माहौल इतना बिगड़ गया कि विधायक का वहां ठहरना मुश्किल हो गया. ग्रामीणों के उग्र तेवर देख पुलिस प्रशासन भी दंग रह गए. पुलिसकर्मियों ने घेरा बनाकर विधायक को भीड़ से बाहर निकाला, लेकिन आक्रोशित लोगों ने विधायक की गाड़ी तक रोक ली. जैसे-तैसे पुलिस की सूझबूझ से विधायक को वहां से निकाला गया.
ये भी पढे़ं- उज्जैन में मौत के मुंह से बाहर आई महिला यात्री! चलती ट्रेन पर पैर फिसला, ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई जान