MP News: ‘सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही’, लाडली बहना योजना पर BJP विधायक ने ही उठा दिए सवाल
विदिशा से भाजपा विधायक हरी सिंह सप्रे ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा है कि सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही है.
भाजपा विधायक हरि सिंह सप्रे ने लाडली बहना योजना पर सवाल उठाए.
MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठाया गया है. लेकिन इस बार योजना को लेकर सवाल किसी और ने नहीं बल्कि एक भाजपा विधायक ने ही उठाया है. विदिशा से भाजपा विधायक हरी सिंह सप्रे ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा है कि सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही है.
"सरकार फ्री फंड में पैसे बांट रही."- 'लाडली बहना योजना' पर बोले BJP विधायक हरि सिंह सप्रे #MadhyaPradesh #BJP #LadliBehnaYojana #HariSinghSapre #MPNews pic.twitter.com/mYdGVtPlA1
— Vistaar News (@VistaarNews) September 25, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…