MP News: ‘नाम बता तेरा, तू गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकता’, BJP विधायक के भाई पर पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की का आरोप
BJP विधायक रमेश खटीक के भाई पर पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की का आरोप.
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई के पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की करने का आरोप लगा है. थाने के बाहर पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक के शिक्षक भाई भी बिना हेलमेट के बाइक से गुजर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने विधायक के भाई को रोका तो वे भड़क गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी निकाली तो वे पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते भी नजर आए.
‘नाम बता तेरा, तू गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकता‘
पूरा मामला शिवपुरी जिले के नरवर थाना इलाके का है. यहां गुरुवार को थाने के बाहर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र खटीक एक व्यक्ति के साथ रास्ते से गुजर रहे थे. विधायक के भाई ने हेलमेट नहीं लगाया था. बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद भागचंद्र खटीक भड़क गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों और विधायक भाई के बीच बहसबाजी होने लगी. इसी दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी विधायक की बाइक की चाबी लेकर चला गया. इसके बाद विधायक के भाई का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा तू नाम बता तेरा. तू गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकता है. इसके बाद भागचंद्र खटीक पुलिसकर्मी को धक्का देने लगे.
वहीं इस दौरान एक अन्य सिपाही रामवीर बघेल से भी विधायक के भाई की बहसबाजी शुरू हो गई. इस दौरान सिपाही रामवीर बघेल ने नाराज होकर खुद की वर्दी उतारने की बात कह दी.
पुलिस ने समझाबुझाकर मामला शांत करवाया
वहीं विवाद के बाद विधायक के भाई और पुलिसकर्मी दोनों थाने पहुंचे. थाने के अंदर अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत करवाया. हालांकि किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित में कोई शिकायत नहीं की गई है. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MP News: छतरपुर के राजगढ़ पैलेस में निकला ‘खजाना’, सोने के सिक्कों को लूटने के लिए लगा जमावड़ा