जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल का विरोध; BJP नेता बोले- पहले भारत हिंदू राष्ट्र था, हमने मुसलमानों को जगह दी

भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि पता नहीं काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने से दुआ कबूल होती है या नहीं. मुसलमानों के दरगाह, कब्रिस्तान, मस्जिद नहीं छीने जाएंगे.
On the opposition to the Waqf Bill, Rameshwar Sharma has said that India was a Hindu nation before the arrival of Muslims. We have given space to Muslims.

वक्फ बिल के विरोध पर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि मुसलमानों के आने के पहले भारत हिंदू राष्ट्र था. हमने मुसलमानों को जगह दी है.

Protest In Juma: आज रमजान का आखिरी जुमा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में आज जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान उन्होंने काली पट्टी बांधकर वक्फ विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पता नहीं काली पट्टी बांधकर दुआ कबूल होती है या नहीं. मुसलमानों के भारत आने से पहले भारत शुद्ध रूप से हिंदू राष्ट्र था. हमने मसलमानों को जगह दी है.

Morena: रेत तस्कर को वन विभाग ने पकड़ा; ड्राइवर बोला- डंपर मंत्री जी के बेटे का है, एदल कंषाना ने बदनाम करने की साजिश बताया

पता नहीं काली पट्टी बांधकर दुआ कबूल होती है या नहीं

वक्फ बिल का विरोध करने को लेकर भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुस्लिम समाज पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘वो काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़े रहे हैं. पता नहीं काली पट्टी बांधकर दुआ कबूल होती है या नहीं. वक्फ की जमीन पर कुछ लगोों का कब्जा है, मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग का कोई फायदा नहीं होता है. भारत में मुस्लिम समाज को की खतरा नहीं है. ईद है मीठा खाओ और मीठा बोलो. मुसलमानों के नाम पर कुछ लोग राजनीति करके अपना पेट भर रहे हैं. मसलमानों की मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह नहीं छीनी जाएगी. मुसलमानों के आने से पहले भारत शुद्ध रूप से हिंदू राष्ट्र है. मुसलमानों को रहने की जगह हमने दी है.’

शांतिपूर्ण तरीके से करें प्रदर्शन

मुस्लिम समाज आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेगा. इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) ने मुस्लिम समाज ने शांतीपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है. AIMPLB ने बताया कि अगर यह बिल पास हुआ तो मस्जिद, दरगाह,मदरसे,कब्रिस्तान और कई संस्थान हमारे हाथ से निकल जाएंगे.

त्योहारों को लेकर हाई अलर्ट

अगले हफ्ते होने वाले ईद और गुड़ी पड़वा त्योहारों को लेकर राजधानी भोपाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील इलाकों में CCTV कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी. पुराने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बैठक की है. सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक में पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने दिन और रात के समय में पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें