MP News: ‘मौलाना औकात में रहें’, सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने पर भड़के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा

मौलाना साजिद ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. मुसलमान होने के कारण उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं कही गई है, जिसका इतना विरोध हो रहा है.
File Photo

File Photo

MP News: सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुस्सा जाहिर किया है. भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘डिंपल यादव भारत की बेटी है और मौलाना को औकात में रहना चाहिए. भारत की किसी भी बेटी के लिए किसी भी मौलाना को इस तरह का शब्द इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है.’

‘माफी नहीं मांगी तो परिणाम भुगतने पड़ेगा’

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने मौलाना साजिद रशीदी को चेतावनी देते हुए कहा, किसी भी मौलाना को यह शब्द इस्तेमाल करने का ना अधिकार पहले था, ना अब है और ना आने वाले दिनों में होगा. राजनीतिक दृष्टि से वह बेटी किसी की भी पत्नी हो सकती है. किसी दल की नेता हो सकती है, लेकिन वह भारत की बेटी है. ध्यान रखना डिम्पल हमारे भारत की बेटी है उसके बारे में मौलाना ने जो शब्द व्यक्त किए हैं मौलाना को माफी भी मांगना पड़ेगा. वरना मौलाना ध्यान रखना इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. माफी मांगो नहीं तो जूते से तुम्हारा स्वागत होगा.’

मौलाना साजिद बोले- मैंने गलत क्या कहा

डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद ने सफाई दी है. मौलाना साजिद ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. मुसलमान होने के कारण उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं कही गई है, जिसका इतना विरोध हो रहा है.

मौलाना ने ये कहा था

साजिद रशीदी ने कहा था, ‘मैं आपको एक फोटो दिखाता हूं. आप भी वह फोटो देखकर शरमा जाएंगे. मैं नाम नहीं लेता, सब जानते हैं. जो मोहतरमा उनके साथ थी. दो औरते थीं. एक महिला अपने मुस्लिम लिबास में थी. सिर पर दुपट्टा था. वह इकरा हसन थीं. दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव थीं. आप उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए.’

ये भी पढ़ें: Jabalpur: मिट्टी के बर्तन बनाने वाला न्यक्लियर प्रोग्राम में साईंटिस्ट बनेगा! कड़ी मेहनत के बाद भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में हुआ सिलेक्शन

ज़रूर पढ़ें