‘चाचा नेहरू भी RSS को हरा नहीं पाए…’, रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना
संघ पर बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार
MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के संघ पर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने पलटवार करते हुए कहा कि RSS को हराना शेखचिल्ली का सपना है. उन्होंने आगे कहा कि चाचा नेहरू ने भी RSS को हराने की कोशिश की थी.
‘स्वयंसेवकों के साथ क्रूर व्यवहार किया गया’
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चाचा नेहरू ने भी RSS को हराने की कोशिश की थी. कई षड्यंत्र किए. RSS के स्वयंसेवकों को जेल में डालने की कोशिश की. स्वयंसेवकों पर ज्यादती की. श्रीमती इंदिरा गांधी ने ज्यादती की. श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया. RSS के स्वयंसेवकों के साथ क्रूर व्यवहार किया गया. उनके नाखून खींचे गए, उन्हें सताया गया, उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.
उन्होंने आगे कहा कि RSS को हराना ‘शेखचिल्ली के सपने’ की तरह है. शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि न तो जवाहरलाल नेहरू और न ही इंदिरा गांधी RSS को हरा सके और आगे भी.
ये भी पढ़ें: 11 अप्रैल को अशोकनगर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें क्या होगा शेड्यूल
‘RSS का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं’
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि RSS का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की संस्कृति के लिए लड़ता है. वह भगवान राम, भगवान कृष्ण, गौतम बुद्ध और गुरु नानक की संस्कृति को बचाने के लिए लड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस RSS से इसलिए नहीं लड़ सकती है क्योंकि वह जूठी बिरयानी खाने में मस्त है. आतंकवाद का समर्थन करने में व्यस्त है और पाकिस्तान व जिन्ना की भाषा बोलने में डूबी हुई है.
‘RSS की खिलाफत करके बीजेपी को हराया जा सकता है’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुधवार यानी 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा था कि RSS की खिलाफत करके बीजेपी को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि आरएसएस और बीजेपी एक हैं. इनके विचार और व्यवहार भी एक हैं. इन्हें एक ही दृष्टि और दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है. अब इनके मिलकर लड़ने की जरूरत है.