Bhopal: वक्फ प्रॉपर्टी के भौतिक सत्यापन पर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान- हिंदुओं के श्मशान को भी अपनी संपत्ति बताई, ये कार्रवाई जरूरी
वक्फ प्रॉपर्टी के भौतिक सत्यापन को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान आया सामने
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार वक्फ प्रॉपर्टी का भौतिक सत्यापन करने जा रही है. इसे लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भौतिक सत्यापन जरूर किया जाना चाहिए. आगे कहा कि उन कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इसमें शामिल है.
‘हिंदुओं के श्मशान को वक्फ की जमीन बताई गई’
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ जमीन के भौतिक सत्यापन का काम तो होना ही चाहिए. वह प्रॉपर्टी भी वक्फ की बता दी जाती है जिस पर वक्फ का कोई अधिकार नहीं हैं. विभाजन के बाद जो लोग पाकिस्तान चले गए. जमीन छोड़ गए. ऐसे जमीन को वक्फ की बताकर हथिया लिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि पहले जहां नवाबी रियासतें रही हैं. वहां हिंदुओं के श्मशान घाट को भी कब्रिस्तान लिख दिया गया. उस समय उर्दू भाषा चलती थी. नायब तहसीलदार वगैरह उर्दू भाषा के जानकार होते थे इसलिए उन्होंने बहुत सारी जमीन वक्फ के नाम लिख दी. आज उसका भौतिक सत्यापन जरूरी है.
ये भी पढ़ें: टोक्यो में CM मोहन यादव का तिलक लगाकर भव्य स्वागत, लगे ‘जय महाकाल’ के नारे, गांधी प्रतिमा पर अर्पित किए फूल
‘बैरागढ़ की 100 एकड़ जमीन वक्फ की बताई जा रही’
उन्होंने आगे कहा भोपाल के बैरागढ़ में 100 एकड़ की प्रॉपर्टी को वक्फ ने अपनी बताना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि वक्फ की प्रॉपर्टी का सत्यापन होना जरूरी है. इसके साथ ही जिन अधिकारियों-कर्मचारियों ने फर्जी तरह से ये काम किए हैं. उन सब के खिलाफ भी FIR दर्ज होनी चाहिए.
15 बिंदुओं पर वक्फ प्रॉपर्टी का होगा सत्यापन
मध्य प्रदेश सरकार ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के भौतिक सत्यापन करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस बारे में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है. वक्फ की संपत्तियों को हर जिले में सत्यापन किया जाएगा. इन सत्यापन को 15 बिंदुओं के आधार पर किया जाएगा.