Indore: ‘माता-पिता अपने बच्चों के कोचिंग और जिम चेक करें’, BJP विधायक गोलू शुक्ला बोले- जिहादियों का खात्मा करेंगे

गोलू शुक्ला ने कहा, 'हमको देखना है कि कोई जिहादी हमारे बच्चों को अपने जाल में तो नहीं फंसा रहा है. हमको जिहादियों का खात्म कारना है. जिहादियों का खात्मा होकर रहेगा.'
BJP MLA Golu Shukla.

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला.

MP News: इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर उनके बयान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे जिहादियों के खात्मे की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों कि गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा है, जिससे वे जिहादियों के चंगुल में ना फंसे.

‘जिहादियों का खात्मा होकर रहेगा’

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘आप सब जिहादियों से सावधान रहें. हम सब सनातनी हैं और जीवनभर और मरते दम तक सनातनी रहेंगे. मैं आप सभी का बहुत अभिनंदन करता हूं. बहुत सावधान रहकर हमको अपने बच्चों पर ध्यान देना है. बच्चों के सोशल मीडिया को चेक करना है. जहां बच्चे कोचिंग और जिम जाते हैं, वहां पर नजर रखनी है. हमको देखना है कि कोई जिहादी हमारे बच्चों को अपने जाल में तो नहीं फंसा रहा है. हमको जिहादियों का खात्म कारना है. जिहादियों का खात्मा होकर रहेगा.’

ये भी पढ़ें: Jabalpur: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम सील, कफ सिरप की सप्लाई बाहर जाने से रोकने के लिए कार्रवाई

‘मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं’

इसके कुछ दिन पहले भी भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बयान सामने आया था, इसमें उन्होंने कहा था कि मैं खुद जिहादियों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कहा था, ‘लव जिहाद की घटनाओं से बहनों को सतर्क रहने की जरूरत है. लव जिहाद को लेकर हम पूरी तरीके से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हमारे विधानसभा में जो भी लव जिहाद की घटना करने की कोशिश करेगा, उसको कानून के हवाले करेंगे. हिंदू बहनों से मैं कहना चाहूंगा, अगर कोचिंग, जिम या अन्य जगहों पर जाएं तो सतर्क रहें. नाम बदलकर लव जिहाद चल रहा है. किसी के भी नाम का ध्यान रखें. अगर कोई ऐसी सूचना मिलती है तो जिम में हमारे लोग हैं, उन्हें सूचना दें. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. लव जिहाद करने वालों को तुरंत जेल पहुंचाया जाएगा.’

ज़रूर पढ़ें