Dewas: विधायक के बेटे की दबंगई, 10 कारों का काफिला लेकर माता टेकरी पहुंचा, आधी रात खुलवाए मंदिर के पट, पुजारी से की मारपीट

Dewas News: इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास में स्थित माता टेकरी मंदिर के पट शयन आरती के बाद जबरन खुलवाए. मामला शुक्रवार यानी 12 अप्रैल रात 12 बजे का बताया जा रहा है
BJP MLA's son beat up the priest of Dewas Tekri temple

बीजेपी विधायक के बेटे ने देवास टेकरी मंदिर के पुजारी के साथ की मारपीट

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (Golu Shukla) के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला (Rudraksh Shukla) की दादागिरी का मामला सामने आया है. माता टेकरी मंदिर (Mata Tekri Mandir) के पुजारी ने आरोप लगाया है कि विधायक के बेटे ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की है. शयन आरती के बाद भी मंदिर के पट जबरन खुलवाए गए और दर्शन किए.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास में स्थित माता टेकरी मंदिर के पट शयन आरती के बाद जबरन खुलवाए. मामला शुक्रवार यानी 12 अप्रैल रात 12 बजे का बताया जा रहा है. जब 10 गाड़ियों के काफिले को लेकर माता टेकरी पहुंचा. यहां पहुंचकर पुजारी के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इसके साथ ही मंदिर के पट खुलवाए. माता चामुंडा देवी के दर्शन किए. पुजारी ने पुलिस को बताया कि शयन आरती के बाद मंदिर के पट नहीं खोले जाते हैं. सीधे सुबह होने वाली मंगला आरती में पट खुलते हैं.

पुजारी ने दर्ज करवाई शिकायत

इस पूरे मामले की शिकायत मंदिर के पुजारी जीतू रघुवंशी ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई, मुझे धमकाया गया. इसके साथ ही शिकायत में 10 गाड़ियों के काफिले की बात कही गई है. पुजारी ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने पट खोलने से मना किया तो धमकाया और थप्पड़ मारे.

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पथराव मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, मस्जिद से पत्थरबाजी का आरोप, पुलिस ने कहा- हालात काबू में

सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं

देवास पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि विधायक के बेटे के साथ आए लोगों ने पुजारी से गेट खोलने के लिए कहा. मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मंदिर और आसपास लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

जीतू पटवारी ने साधा निशाना

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सत्ता की ठसक अब बीजेपी नेताओं के “वंश-वृक्ष” में उग आई है! देवास के चामुंडा माता मंदिर पहुंचे, इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के “सुपुत्र” ने लाल बत्ती लगी कारों के काफिले से उतरकर पुजारी को पीट दिया! उन्होंने आगे लिखा कि क्योंकि वह बंद देवी मंदिर को,खोलकर दर्शन नहीं करवा रहा था!

काफिले का वीडियो वायरल

माता टेकरी में काफिले की एंट्री और बाहर निकलते हुए लोगों ने वीडियो बनाया गया. जिसे बाद में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया गया. अब ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें