पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक लगेगी बीजेपी सांसद और विधायकों की क्लास!, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे सत्र का उद्घाटन
14 से 16 जून तक बीजेपी विधायक और सांसदों की पचमढ़ी में होगी ट्रेनिंग
MP News: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक बीजेपी सांसद और विधायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर में एमपी के सभी बीजेपी विधायक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. इस ट्रेनिंग सत्र का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे.
हर पांचवें साल होती है ट्रेनिंग
हर पांचवें साल बीजेपी, विधायकों और सांसदों के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन करती है. आम चुनाव के बाद नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस साल ये प्रशिक्षण कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाना था, लेकिन संगठन स्तर के चुनाव और दूसरे कार्यक्रमों की वजह से ये टलता गया. अब ये कार्यक्रम जून के महीने में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Indore: पढ़ाई के तनाव में अलग-अगल जगहों पर 3 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, तीनों ने फांसी लगाकर दी जान
विवादित बयान को लेकर भी प्रशिक्षण में होगी चर्चा
हाल ही में कैबिनेट मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिपण्णी, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का सेना पर बयान, बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयानों को लेकर बीजेपी की किरकिरी हुई है. ट्रेनिंग कैंप में विधायक और सांसदों इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान नेताओं को पार्टी के तौर-तरीके और बयान को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.