‘कांग्रेस रेव कल्चर वाली पार्टी है…’, जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर BJP सांसद का पलटवार

जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस रेव कल्चर वाली पार्टी है. इसलिए उनके दिमाग में रातभर शराब और पार्टी वाली ही बातें चलती हैं.
BJP MP Janardan Mishra

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा

MP News: मध्य प्रदेश के कांग्रस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है. रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने जीतू पटवारी के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस रेव कल्चर वाली पार्टी है. इसलिए उनके दिमाग में रातभर शराब और पार्टी वाली ही बातें चलती हैं.

‘कांग्रेस लाडली बहना योजना बंद करवाना चाहती है’

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने जीतू पटवारी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जीतू पटवारी का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा है कि लाडली बहना की राशि मिलने से महिलाएं शराब पी रही हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि बहनों को आर्थिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार उनको लाडली बहना की राशि दे रही है. लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है. लेकिन पता नहीं जीतू पटवारी को कहां ये आंकड़ा मिल गया कि यहां की महिलाएं शराब पी रही हैं.

दरअसल कांग्रेस रेव कल्चर वाली पार्टी है. इन लोगों को देर रात पार्टी वाली आदत है. इसलिए इनके दिमाग में शराब और पार्टी चलती है.

ये भी पढ़ें: Ujjain की सिंधी कॉलोनी में विराजेगी महाभारत युद्ध की तर्ज पर बनी गणेश प्रतिमा, 85 हजार की लागत से बनाई गई भव्य मूर्ति

‘जीतू पटवारी के बयान के बाद मचा घमासान’

मध्यप्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है. दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. वहीं भाजपा इस बयान को लेकर कांग्रेस को जमकर घेर रही है.

भाजपा महिला मोर्चा ने आज भोपाल में जीतू पटवारी और राहुल गांधी के पुतले फूंके हैं. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और महिलाओं का अपमान करने वाले नेता को पद से हटा देना चाहिए.

जीतू पटवारी ने दी सफाई

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान पर अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरा बयान तथ्‍यों के साथ है और यह आंकड़े सोशल मीडिया पर पहले ही साझा हो चुके हैं. पटवारी ने आगे कहा कि बहनों का सम्‍मान करना हम सबका दायित्‍व है, लेकिन बीजेपी जो कर रही है उसका जवाब हमें देना होगा. उन्‍होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में वोट चोरी करके सरकार बनाई गई है.

ज़रूर पढ़ें