MP News: ‘शराब केवल लड़के नहीं पीते लड़कियां भी पीती हैं’, BJP सांसद जनार्दन मिश्रा का एक और विवादित बयान

रीवा से बीजेपी सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'ऐसा मत सोचिए कि केवल लड़के ही शराब नहीं पीते हैं, लड़कियां भी शराब पीती हैं.'
BJP MP Janardan Mishra.

BJP सांसद जनार्दन मिश्रा.

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर बीजेपी सांसद चर्चा में हैं. जनार्दन मिश्रा का विवादित बयान सामने आया है. रीवा सांसद के बोल एक बार फिर बिगड़ गए. उन्होंने लड़कियों के शराब पीने को लेकर बयान दिया है.

‘केवल लड़के नहीं, लड़कियां भी शराब पीती हैं’

रीवा से बीजेपी सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘ऐसा मत सोचिए कि केवल लड़के ही शराब नहीं पीते हैं, लड़कियां भी शराब पीती हैं.’

‘कांग्रेस के दिवंगत नेता पर लगाया था आरोप’

ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बोल बिगड़ सुनाई दे रहे हैं. वे अपने अलग कामों और विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिनों पहले देशभर में ‘वोट चोरी’ को लेकर हो रही बहस के बीच जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीनिवास तिवारी पर बड़ा आरोप लगाया था . बीजेपी सांसद ने कहा था, ‘श्रीनिवास तिवारी के राज में रीवा वोट चोरी का सबसे बड़ा केंद्र था. वह फर्जी वोट के जरिए चुनाव जीतते थे. उनके समय में एक कमरे में एक हजार और 1100 वोट होता था.’

2 महीने पहले बीजपी सांसद जनार्दन मिश्रा का अनोखा अंदाज देखने को मिला था. जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे बच्चों को नहलाते और उनके कपड़े धोते नजर आ रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वे बड़ागांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया. उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े भी धोए थे.

ये भी पढे़ं: MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 27वीं सैंक्चुअरी के रूप में बनेगा ‘ओंकारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य’

ज़रूर पढ़ें