MP News: रोड निर्माण के लिए BJP सांसद ने सड़क पर किया हवन, ग्रामीणों ने लेटकर किया विरोध प्रदर्शन

NH-39 सड़क का निर्माण पिछले 10-15 वर्षों से अधूरा है और इसकी खराब हालत एक बड़ा मुद्दा रहा है, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी संसद में माफी मांगी थी और इस पर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.
BJP MP Dr Rajesh Mishra performed havan on the road for road construction.

सड़क निर्माण के लिए बीजेपी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने रोड पर हवन किया.

Input- पुष्पेंद्र विश्वकर्मा

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में NH-39 रोड का निर्माण काम अब तपूरा नहीं हो सका है. सीधी से सिंगरौली तक जाने वाली इस रोड को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं सड़क निर्माण को लेकर सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा का अनोखा अंदाज देखने को मिला. उन्होंने NH-39 रोड के निर्माण में आ रही विघ्न-बाधाओं को दूर करने के लिए सड़क पर पूजन और हवन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर ही लेटकर विरोध किया.

10-15 सालों से अधूरा है सड़क निर्माण

NH-39 सड़क का निर्माण पिछले 10-15 वर्षों से अधूरा है और इसकी खराब हालत एक बड़ा मुद्दा रहा है, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी संसद में माफी मांगी थी और इस पर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. वहीं बीजेपी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जब सड़क पर हवन किया तो इसमें कई बीजेपी की प्रभारी मंत्री राधा सिंह समेत कई अन्य बड़े बीजेपी नेता भी शामिल हुए.

वहीं सांसद के इस कार्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में जनचर्चा तेज है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या एक डॉक्टर और पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधि होने के बावजूद डॉ. राजेश मिश्रा सड़क निर्माण में ‘शनि की साडेसाती का प्रकोप’ या ‘भूत-प्रेत का साया’ जैसे अंधविश्वास पर विश्वास कर रहे हैं?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वहीं इस पूजन-हवन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का यह कार्य लंबे समय से अटके हुए विकास कार्य (NH-39) को पूरा कराने के लिए धार्मिक अनुष्ठान का सहारा लेने की घटना को दर्शाता है, जो जनता के बीच और राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बिहार के फतुहा में रोड शो, NDA प्रत्याशी को वोट देने की अपील की

ज़रूर पढ़ें