MP News: जेपी नड्डा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, धार-बैतूल को मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए
MP News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ से सोमवार रात इंदौर पहुंचे. देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सीएम मोहन यादव ने किया. इसके बाद उज्जैन के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. शयन आरती में शामिल हुए.
धार-बैतूल मेडिकल कॉलेज
जेपी नड्डा मध्य प्रदेश को दो नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने वाले हैं. दोनों कॉलेजों के भूमिपूजन कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. दोनों कॉलेज दो से तीन सालों में बनकर तैयार होंगे. दोनों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी. इन्हें पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, पचमढ़ी सबसे ठंडा शहर
ऐसा रहेगा जेपी नड्डा का शेड्यूल
जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे धार के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ ही धारेश्वर लोक का भूमिपूजन समेत 300 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके बाद बैतूल रवाना होंगे. दोपहर 2.45 बजे बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इन कार्यक्रमों में सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल समेत स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मुख्य मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.