MP Board Result: 17 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट! ऐसे देख सकेंगे नतीजे
MP बोर्ड रिएग्जाम
MP Board Result: प्रदेश के 17 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board Of Secondary Education Madhya Pradesh) जल्द 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी करने जा रहा है. इसी महीने की 6 या 7 मई को परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है. लाखों छात्र-छात्राएं जो बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिलने वाली है.
मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ
साल 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित की गई थी. पिछले साल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया गया था. 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई. दोनों परीक्षाओं को मिलाकर लगभग 17 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है. रिजल्ट जारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है. 6 या 7 मई को परिणाम जारी किया जा सकता है.
कैसे चेक करें रिजल्ट ?
- सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.MPBSE.NIC.IN पर जाएं.
- होम पेज पर MP Board 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, फिर सबमिट करें.
- जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपने अंक चेक करें, फिर स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘मुझे आपसे शादी करनी है…’, मुस्लिम लड़के ने हर्षा रिछारिया को किया प्रपोज तो मिला करारा जवाब
हर 6 महीने में होगी बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दो बार होगी. पहली परीक्षा फरवरी से मार्च और दूसरी जुलाई-अगस्त में होगी. इसके लिए शुक्रवार यानी 2 मई को राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कॉलेज में जिस तरह सेमेस्टर के एग्जाम लिए जाते हैं, उसी आधार पर ये एग्जाम होंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम भी बंद कर दिया जाएगा. ये सारे परिवर्तन इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगा.