Brajesh Rajput की ‘कैसे जीता BJP ने MP’ किताब का हुआ विमोचन, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और सीनियर जर्नलिस्ट दीपक तिवारी रहे मौजूद

'कैसे जीता BJP ने MP' किताब का विमोचन
Bhopal: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित और सबसे पसंदीदा TV चैनल विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत की नई किताब ‘कैसे जीता BJP ने MP’ की लॉन्चिंग हुई. भोपाल में आयोजित भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल में पुस्तक का विमोचन किया गया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 और प्रदेश की राजनीति पर आधारित इस बुक लॉन्चिंग प्रोग्राम में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी मौजूद रहे.
‘कैसे जीता BJP ने MP’ किताब का हुआ विमोचन
भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल में 31 दिसंबर को विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत नई किताब ‘कैसे जीता BJP ने MP’ का विमोचन हुआ. इस किताब के जरिए सीनियर जर्नलिस्ट ब्रजेश राजपूत ने साल 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत के पीछे की रणनीति और कारणों को बेहतरीन ढंग से बताने की कोशिश की है.
BJP की नीति और रणनीति को बताया
बुक लॉन्चिंग के दौरान सीनियर नेता और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि BJP का परिणाम साल 2003 की तरह ही साल 2023 में रहा. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी, जिसका बेहतर परिणाम भी पार्टी को मिला. BJP के साथ-साथ RSS की भूमिका भी अहम रही. इस किताब में बतौर पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने BJP की नीति और रणनीति को बताया गया है.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी ने बुक को लकेर कहा कि किताब का शीर्षक ऐसा है तो चर्चा जरूर करनी चाहिए.
‘चुनाव के बारे में पता चलना चाहिए’
विमोचन के दौरान बुक के बारे में बताते हुए लेखक ब्रजेश राजपूत ने कहा कि नए व्यक्ति को पता चले कि आखिर पहले चुनाव कैसा हुआ था. टीवी रिपोर्टर के तौर पर काफी चुनाव कवर किया है तो मैसेज दिया जाए कि कैसे चुनाव हुआ. यह चुनाव का दस्तावेजीकरण है. कमलनाथ की सरकार गिर गई लेकिन मैंने 17 दिन पर किताब भी लिखी है. बता दें कि इससे पहले लेखक ब्रजेश राजपूत ‘ऑफ द स्क्रीन’ और ‘वो 17 दिन’ किताबें भी लिख चुके हैं.