Madhya Pradesh: जांबाज कुत्ते ने बचाई मालिक की जान; बाघ से भिड़ा, भागने को किया मजबूर
मालिक की जान बचाने के लिए जर्मन शेफर्ड बाघ से भिड़ गया.
Umaria Dog-Tiger Fight: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास एक जांबाज कुत्ते ने बाघ से अपने मालिक की जान बचा ली. जर्मन शेफर्ड अपने मालिक को बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ गया और बाघ को भागने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन बाघ से लड़ने के दौरान घायल होने से 2 दिन बाद कुत्ते की मौत हो गई.
जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सीमा पर स्थित भरहुत गांव का है. यहां गांव के ही रहने वाले शिवम बडगैया पर एक बाघ ने हमला करने की कोशिश की. जैसे ही बाघ शिवम की ओर बढ़ा तभी उसका पालतू कुत्ता मदद के लिए आ गया. जिसके बाद बाघ ने शिवम को छोड़कर कुत्ते पर हमला कर दिया. कुत्ते ने भी बाघ का डटकर सामना किया. इस दौरान बाघ ने कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़े में पकड़ कर तोड़ दिया. लेकिन फिर भी कुत्ता लगातार संघर्ष करता रहा और आखिर में थककर बाघ कुत्ते को छोड़कर जंगल में भाग गया.
2 दिन बाद हो गई मौत
बाघ से लड़ने के दौरान कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाघ के भागने के बाद मालिक कुत्ते को डॉक्टर के पास ले गया. जहां डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन कुत्ते की हालत गंभीर बनी रही और इलाज के दौरान 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई.
वफा की मिसाल बना कुत्ता
कुत्ते की बहादुरी की पूरे इलाके में चर्चा है. अपनी जान गंवाकर भी कुत्ते ने अपने मालिक को कुछ नहीं होने दिया और बाघ को भागने के लिए मजबूर कर दिया. हर तरफ कुत्ते की वफा की मिसाल दी जा रही है. गांव के लोग कुत्ते की वफादारी के लिए उसकी तारीफ कर रहे हैं. कुत्ता पिछले 10 सालों से परिवार के साथ था. कुत्ते के मालिक हर शाम उसको टहलाने ले जाते थे और कुत्ता हमेशा उनकी रक्षा करता था.